scorecardresearch
 

राहुल गांधी ने सरदार पटेल को किया याद, बोले- आज कमज़ोर किए जा रहे लोकतंत्र के स्तंभ!

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे समय में जब लोकतंत्र के सभी स्तंभ 'कमजोर' किए जा रहे हैं, तो सरदार पटेल के योगदान को याद रखना जरूरी है.

Advertisement
X
सरदार पटेल की जयंति पर राहुल और प्रियंका ने दी श्रद्धांजलि
सरदार पटेल की जयंति पर राहुल और प्रियंका ने दी श्रद्धांजलि
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'लोकतंत्र के सभी स्तंभ किए जा रहे हैं कमज़ोर'
  • प्रियंका गांधी ने किसानों के प्रति पटेल के संघर्ष याद दिलाए

देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कांग्रेस ने श्रद्धांजलि दी. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे समय में जब लोकतंत्र के सभी स्तंभ ''कमजोर'' किए जा रहे हैं, उनके योगदान को याद रखना जरूरी है. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए, किसाने के प्रति उनके योगदान को याद किया. 

इस मौके पर राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि जब हमारे लोकतंत्र के सभी स्तंभ कमज़ोर किए जा रहे हों तो हमें सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करना होगा. 

प्रियंका गांधी ने भी इस मौके पर किसानों के प्रति पटेल के संघर्षों के बारे में लिखा. उन्होंने कहा कि पटेल उनका संघर्ष हमें किसानों को कुचले जाने के खिलाफ एवं किसानों के हक के लिए न्याय की लड़ाई में चट्टान की तरह डटे रहने की प्रेरणा देता है.

 

कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट किए जिनमें कहा गया कि सरदार पटेल जी का राष्ट्र को एकजुट करने में अविस्मरणीय योगदान है. 

 

केंद्र सरकार  राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को संरक्षित और मजबूत करने के लिए, 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती को "राष्ट्रीय एकता दिवस" ​​या "नेशनल यूनिटी डे" ​​​​के रूप में मनाती है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement