शशि थरूर की अगुवाई में अमेरिका और कैरेबियाई देशों के दौरे पर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को ही अपना दौरा पूरा किया था. आतंकवाद के मोर्चे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए गए इस डेलिगेशन ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ ही अमेरिका और अन्य देशों की सरकार के प्रभावशाली मंत्रियों, शीर्ष अधिकारियों और राजनयिकों से मुलाकात की. शशि थरूर की अगुवाई वाले डेलिगेशन ने अहिंसा को लेकर भारत की प्रतिबद्धता दोहराई और आतंक के खिलाफ लड़ाई में देश की दृढ़ इच्छाशक्ति से भी दुनिया को अवगत कराया.
वैश्विक मिशन पूरा होने के बाद शशि थरूर ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक हिंदी कविता पोस्ट किया है. अमेरिका की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने लिखा है, "सौ बार जन्म लेंगे तो सौ बार करेंगे, जी भर के अपने वतन से प्यार करेंगे... जो हम से बन पड़ा, "अ वतन" हमने किया है... जो सच था, सारी दुनिया ने अब जान लिया है."
यह भी पढ़ें: 'असमान पक्षों के बीच मध्यस्थता की बात ही गलत...', अमेरिका में थरूर ने ट्रंप के बयान पर सुनाई खरी-खरी
उन्होंने अपनी इस पोस्ट के अंत में डेलिगेशन की ओर से दुनियाभर के हिंदुस्तान प्रेमियों का आभार भी व्यक्त किया है. तिरुवनंतपुरम के कांग्रेस सांसद ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि समस्त सदस्यों की तरफ से मातृभूमि का और देश विदेश में हिंदुस्तान प्रेमियों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने कान खोल कर सुना और दिल खोल कर स्वीकार किया कि हम अहिंसा प्रेमी हैं.
यह भी पढ़ें: बेटे के सवाल पर शशि थरूर का जवाब, ऑपरेशन सिंदूर की कूटनीतिक कामयाबी का संकेत है
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने अलग-अलग नेताओं की अगुवाई में दुनियाभर के देशों में ऑल पार्टी डेलिगेशन भेजे थे. इनमें से एक डेलिगेशन की अगुवाई शशि थरूर कर रहे थे. शशि थरूर की अगुवाई वाला डेलिगेशन 3 जून को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी पहुंचा था. इस डेलिगेशन ने तीन दिन में अमेरिका के विदेश नीति विशेषज्ञों, सांसदों और प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की थी और व्हाइट हाउस में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ भी करीब आधे घंटे लंबी मुलाकात की थी.