गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड में जमकर बवाल हुआ. राजधानी दिल्ली में हुई इस हिंसा के बाद अब राजनीतिक बयानों का सिलसिला जारी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से एक बार फिर केंद्र सरकार से अपील की गई कि कृषि कानूनों का वापस लिया जाए.
बुधवार को राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का एक वक्तव्य ट्वीट किया और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. राहुल ने महात्मा गांधी के ‘विनम्र तरीक़े से आप दुनिया हिला सकते हैं’ वक्तव्य को ट्वीट किया.
राहुल गांधी ने आगे लिखा कि एक बार फिर मोदी सरकार से अपील है कि तुरंत कृषि-विरोधी क़ानून वापस लिए जाएं.
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से लगातार कृषि कानून वापस लेने की अपील की जा रही है. इस मसले पर कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन भी करती आई है, साथ ही खुद राहुल गांधी भी राष्ट्रपति को इन कानूनों के विरोध में ज्ञापन सौंप चुके हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
बीते दिन जब दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शनकारियों की ओर से हुड़दंग किया जा रहा था और हिंसा हो रही थी. तब भी राहुल गांधी की ओर से ट्वीट कर लोगों से शांत रहने की अपील की गई थी. हिंसा के दौरान राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है. चोट किसी को भी लगे, नुकसान हमारे देश का ही होगा. देशहित के लिए कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो.
राजनीतिक बयानों से अलग बीते दिन हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस का एक्शन जारी है. दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए प्रदर्शनकारियों को ढूंढने में लगी है और इसी आधार पर दो सौ से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है.