scorecardresearch
 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस का निधन, मंगलुरु के अस्पताल में ली अंतिम सांस

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस का निधन हो गया है. कर्नाटक के मंगलुरु स्थित अस्पताल में ऑस्कर फर्नांडिस ने अंतिम सांस ली.

Advertisement
X
पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस का निधन (फाइल फोटो: PIB)
पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस का निधन (फाइल फोटो: PIB)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस का निधन
  • मंगलुरु में 80 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस (Oscar Fernandes) का निधन हो गया है. कर्नाटक (Karnataka) के मंगलुरु में ऑस्कर फर्नांडिस ने अंतिम सांस ली. 80 साल के ऑस्कर फर्नांडिस लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और कुछ हफ्तों से उन्हें मंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी साल योग करते हुए उन्हें चोट भी लग गई थी, इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फर्नांडिस के निधन पर शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, ''राज्यसभा सांसद श्री ऑस्कर फर्नांडिस जी के निधन से दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.''

वहीं, सोनिया गांधी ने अपने शोक संदेश में ऑस्कर को मूल रूप से एक कांग्रेसी, एक अनुभवी सांसद, एक संवेदनशील मंत्री बताया और कहा कि वे हर स्तर पर एक समर्पित संगठन निर्माता और ऐसे व्यक्ति थे जो मजबूती के साथ जमीन से जुड़ा हुआ था. उन्होंने कहा है कि ऑस्कर की विनम्रता, सादगी और सत्यनिष्ठा सार्वजनिक जीवन में सभी के लिए प्रेरणा बनी रहेगी. उनका निधन प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए, देश के लिए बड़ी क्षति है.

Advertisement

गांधी परिवार के करीबी थी ऑस्कर फर्नांडिस

ऑस्कर फर्नांडिस की गिनती कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के करीबियों में से होती थी. वह यूपीए सरकार में सड़क-परिवहन मंत्री रह चुके थे. अभी भी ऑस्कर फर्नांडिस राज्यसभा के सांसद थे. 

यूपीए सरकार के दोनों कार्यकाल में मंत्री रह चुके ऑस्कर फर्नांडिस लंबे वक्त के साथ गांधी परिवार के साथ काम कर रहे हैं. राजीव गांधी के वह संसदीय सचिव रह चुके हैं. 

साल 1980 में कर्नाटक की उडप्पी लोकसभा सीट से वह सांसद चुने गए थे, उसके बाद 1996 तक यहां से लगातार जीतते आए. साल 1998 में कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया था, तब से वह बतौर राज्यसभा सांसद ही संसद के सदस्य बने हुए थे. 

ऑस्कर फर्नांडिस का जन्म 27 मार्च 1941 को कर्नाटक के उडुप्पी में ही हुआ था. वह परिवार के 12 बच्चों में से एक थे. 


 

Advertisement
Advertisement