scorecardresearch
 

Andhra Pradesh: अब कंडोम के पैकेट पर भी चुनावी प्रचार, इन दो पार्टियों पर लगा घर-घर बंटवाने का आरोप

चुनाव के पहले शराब, पैसे और महिलाओं को साड़ियां बांटना तो आम है. लेकिन अब आंध्र प्रदेश में सियासी दलों ने घर-घर कंडोम के पैकेट बांटने शुरू कर दिए हैं. इसके लिए बकायदा कंडोम के पैकेट के ऊपर पार्टी का चुनाव चिन्ह और नाम भी छापा गया है.

Advertisement
X
आंध्र प्रदेश में इस तरह कंडोम के पैकेट बांटे जा रहे हैं.
आंध्र प्रदेश में इस तरह कंडोम के पैकेट बांटे जा रहे हैं.

चुनाव जीतने के लिए सियासी दल क्या कुछ नहीं करते. इलेक्शन से पहले राजनीतिक पार्टियों का पैसे, शराब और साड़ियां बांटना आम है. लेकिन, बात यहां तक रुकी नहीं रह गई है. चुनावी रेवड़ियों की लिस्ट में अब शराब और साड़ी के बाद कंडोम भी शामिल हो गया है.

ये कारनामा आंध्र प्रदेश में किया गया है, जहां सूबे की दोनों प्रमुख सियासी पार्टियों पर कंडोम के पैकेट के ऊपर अपना चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम छापकर घर-घर बंटवाने के आरोप लगे हैं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

घर-घर जाकर बांटे जा रहे कंडोम

वायरल वीडियो में कार्यकर्ताओं को सत्ता पर काबिज YSR कांग्रेस और मुख्य विपक्षी पार्टी TDP दोनों के चुनाव चिन्ह वाले कंडोम के पैकेट बांटते हुए दिखाया जा रहा है. ये पैकेट मतदाताओं को घर-घर जाकर दिए जा रहे हैं.

एक-दूसरे की आलोचना कर रहे दल 

वीडियो में एक शख्स को दिखाया गया है, जो सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या को कम करने के बारे बात कर रहा है. कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह वाले कंडोम बांट रहे हैं. कमाल की बात यह है कि दोनों पार्टियों ने कंडोम बांटने के लिए एक-दूसरे की आलोचना की है.

Advertisement

देखें घर-घर कंडोम बांटने का Video

कंडोम से आगे वियाग्रा तक पहुंची बहस

जगन मोहन रेड्डी की YSRCP पार्टी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर TDP को आड़े हाथों लेते हुए यह पूछा है कि पार्टी कितना नीचे गिरेगी. क्या यह कंडोम के साथ ही इस तरह का चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा या अब इसके आगे बढ़कर जनता को वियाग्रा बांटना भी शुरू किया जाएगा? इसके जवाब में TDP ने YSRCP के लोगो के साथ इसी तरह का कंडोम का पैकेट पोस्ट किया है और पूछा है कि क्या यह वही तैयारी 'सिद्दम' है, जिसके बारे में पार्टी बात कर रही थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement