स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह है उनका बेंगलुरु में ऐन वक्त पर शो कैंसिल होना. मुनव्वर का लेटेस्ट शो 'डोंगरी टू नोवेयर' गुड शेफर्ड ऑडिटोरियम में रविवार (28 नवंबर) शाम होने वाला था, लेकिन बेंगलुरु पुलिस ने शो को ना करने के लिए कहा. इसके बाद फारुकी का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में उनके 12 शो कैंसिल हो चुके हैं.
'यह मेरे साथ नाइंसाफी'
मुनव्वर फारुकी ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरा बेंगलुरु में शो कैंसिल हो गया (इसके लिए वेन्यू पर तोड़फोड़ की धमकी दी गई थी). हमने 600 से अधिक टिकट बेचे थे. एक दिन पहले मेरी टीम ने दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार के आर्गेनाइजेशन से चैरिटी को लेकर बात भी की थी. इस शो के पैसे उस चैरिटी में जाने थे. उसकी टीम के कहने पर ही हमने आर्गेनाइजेशन के नाम पर टिकट नहीं बेचे. मुझे जेल में उस जोक के लिए डाला गया, जो मैंने कहा भी नहीं था. मेरे शो को कैंसिल किया गया, ये नाइंसाफी है. इस शो को देशवासियों से बहुत प्यार मिला है. हमारे पास शो का सेंसर सर्टिफिकेट है. इसका साफ मतलब है कि शो में कुछ भी गलत नहीं है. हमारे पिछले दो महीने में 12 शो कैंसिल हुए हैं, क्योंकि हमें वेन्यू और जनता को नुकसान पहुंचाने की धमकी मिली थी.'
फारुकी पर क्या बोली पुलिस?
इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने कहा, 'हमें पता चला कि मुनव्वर फारुकी विवादित शख्स है. धर्म और भगवान पर उनके विवादित बयानों के उन्हें लिए जाना जाता है. कई शहरों में उनके कॉमेडी शो को बैन कर दिया गया है. हमें पता चला है कि उनके खिलाफ मध्य प्रदेश के तुकोगंज पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज है. अन्य राज्यों में भी उनके खिलाफ केस दर्ज है. कई संगठनों ने फारुकी के इस कॉमेडी शो के खिलाफ आवाज उठाई है. ऐसे में अगर शो होता तो जनता की शांति भंग हो सकती है.
सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?
शो कैंसिल होते ही फारुकी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. कई यूजर्स ने फारुकी के समर्थन में ट्वीट्स किए. अक्सर विवादों में रहने वाले कुणाल कामरा ने भी फारुकी को लेकर ट्वीट किया. साथ ही उन्होंने उन लोगों का धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनके ट्वीट पर कॉमेंट लिखा. फारुकी के समर्थक कॉमेडियन के खिलाफ ट्वीट करते दिखे. एक यूजर ने लिखा, मैं पंजाब में शो करवाने को तैयार हूं. मुझे उम्मीद है कि पंजाब की जनता भी कॉमेडियन की हर कला का दिल खुलकर समर्थन करेगी.
एक यूजर ने लिखा- मुझ पर यकीन करो भाई, ये लोग तुम्हें और लोकप्रिय बना रहे हैं. मैं भी आपका फैन हूं और हर शो देखता हूं. हालांकि कुछ लोग फारुकी का विरोध करते भी दिखे. एक यूजर ने लिखा- क्या आप अपने धर्म पर इस तरह का जोक बना सकते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- क्या कोई आपके खुदा के खिलाफ टिप्पणी करेगा तो आप चुप रहोगे.
अलग-अलग राज्यों में केस दर्ज
अपने शो में हिंदू देवी-देवताओं और अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण गुजरात के हास्य कलाकार फारुकी को 2 जनवरी को इंदौर में अरेस्ट किया गया था. उनके खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में मुकदमा दर्ज है. एक याचिका यूपी के प्रयागराज में भी दर्ज है. प्रयागराज के जॉर्ज टाउन थाने में आशुषोष मिश्रा ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ प्रोडक्शन वारंट निकाला था और वारंट को इंदौर सीजेएम कोर्ट व जेल में पेश किया. मध्य प्रदेश के तुकोगंज पुलिस थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है.
क्या है पूरा मामला?
नए साल के दिन इंदौर के मुनरो कैफे में कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का स्टैंडअप कॉमेडी शो था. पिछले कुछ वीडियो को लेकर पहले से ही फारुकी हिंदू संगठनों के निशाने पर थे. इंदौर में उसी शो के दौरान कुछ हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए और फारुकी के खिलाफ सख्त ऐक्शन की मांग की. इस मामले में पुलिस आयोजक और कॉमेडियन को तुकोगंज थाना ले गई. बाद में फारुकी समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किय गया, जहां सभी को जेल भेज दिया गया. स्थानीय अदालतों में बेल नहीं मिलने पर फारुकी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और वहां जाकर उन्हें अंतरिम जमानत मिली.