भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी, जिन्हें पिछले दिनों पश्चिम बंगाल पुलिस ने कोलकाता में 100 ग्राम कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था, ने पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता राकेश सिंह के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाया था. पामेला को कोर्ट ने 4 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
पामेला गोस्वामी आज गुरुवार को एनडीपीएस कोर्ट में पांच दिन की पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद पेश हुईं. जहां उन्होंने फिर दोहराया कि वह बंगाल के बीजेपी नेता राकेश सिंह द्वारा रची गई साजिश का शिकार हुई थीं. कोर्ट से बाहर निकलते ही 'भारत माता की जय' का नारा लगाते हुए पामेला गोस्वामी ने कहा कि सच सामने आ जाएगा और राकेश सिंह के उलट वह कानून से बचकर नहीं भागी थीं.
साजिश का शिकारः पामेला
पामेला गोस्वामी ने सवाल उठाते हुए कहा, 'मैं एक साजिश का शिकार हुई. अगर राकेश सिंह ने कोई गलती नहीं है तो वह क्यों भाग रहे थे? वे क्यों गलसी से पकड़े गए?' फिलहाल वह 4 मार्च तक पुलिस कस्टडी में रहेंगी.
पामेला गोस्वामी ने कहा, 'इस मामले के पीछे की कहानी यह है कि वह (राकेश सिंह) लंबे समय से मुझमें दिलचस्पी रखते थे. जब मैंने महत्व नहीं दिया तो वे और अधिक उग्र तथा आक्रामक हो गए. और उन्हें गलत तरीके से फंसाने की कोशिश की.'
भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की नेता ने यह भी आरोप लगाया कि राकेश सिंह ने उन्हें शारीरिक रूप से परेशान किया और यहां तक कि उन पर एसिड से हमला करने की धमकी भी दी.
तेजाब फेंकने की धमकी तक दीः पामेला
उन्होंने आरोप लगाया, 'उन्होंने मेरे खिलाफ कई षड्यंत्र रचे और मुझे शारीरिक रूप से परेशान भी किया. जब मैं शिकायत करने के लिए पुलिस स्टेशन गई, तो उन्होंने मुझे कई तरह से धमकी देना शुरू कर दिया, उनकी ओर से यह धमकी दी गई कि मेरे चेहरे पर तेजाब फेंकवा देंगे और उनके लोग मार देंगे.'
राकेश सिंह पर आरोप लगाते हुए पामेला गोस्वामी ने कहा कि उन्हें बीजेपी में किसी और के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है.
इस बीच पामेला गोस्वामी की ओर से राकेश सिंह नाम लिए जाने को लेकर कोर्ट में सरकारी वकील ने कहा कि हमें देखना होगा कि पामेला जो कह रही हैं उसमें कुछ सच्चाई है या नहीं, हमें उन्हें आमने-सामने बैठना होगा. उन्होंने कहा कि ड्रग्स कार में मिली है. मामले की जांच जारी है.
राकेश सिंह भी गिरफ्तार
कोर्ट से बाहर निकलते समय पामेला गोस्वामी ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि इसकी गहराई से जांच हो. भारत माता की जय, सत्य सामने आएगा.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं नहीं भागी, राकेश सिंह भाग गया. मैं पुलिस के साथ सहयोग कर रही हूं. मेरे पास सबूत हैं जिससे सच सामने आएगा.'
राकेश सिंह और उनके बेटे की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेशी के दौरान कॉपी फाइल की गई थी.
बीजेपी की युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी को पिछले हफ्ते शुक्रवार को दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके से लाखों रुपये की कीमत की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था.
भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की राज्य सचिव पामेला गोस्वामी को जब कार में कोकीन के साथ पकड़ा गया तो वह एक दोस्त के साथ कार में थीं, जिसकी पहचान प्रबीर कुमार डे के रूप में हुई.
गिरफ्तारी के बाद पामेला गोस्वामी ने साजिश रचने का आरोप लगाते हुए पार्टी के सहयोगी राकेश सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की. उन्हें 25 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया था. वहीं मंगलवार को राकेश सिंह पूर्व बर्धमान को गलसी से गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने उन्हें 1 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेजा है. राकेश को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. इस बीच न्यू अलीपुर कोर्ट ने पामेला की पुलिस कस्टडी 4 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है.
(इनपुट-प्रेमा राजाराम)