scorecardresearch
 

अग्निवीर अजय सिंह के घर पहुंचे सीएम भगवंत मान, परिवार को दी एक करोड़ की आर्थिक सहायता

पंजाब के सीएम भगवंत मान गुरुवार को शहीद अग्निवीर के घर पहुंचे. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि शाहिद अजय की 6 बहने हैं और परिवार पर काफी आर्थिक बोझ बेटे की शहादत के बाद आ गया है. ऐसे में शहीद की एक बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी. गांव में शहीद का बुत भी लगाया जाएगा.

Advertisement
X
शहीद अग्निवीर के घर पहुंचे सीएम भगवंत मान
शहीद अग्निवीर के घर पहुंचे सीएम भगवंत मान

पंजाब के सीएम भगवंत मान पंजाब के खन्ना में शहीद हुए अग्निवीर अजय सिंह के घर पहुंचे और पंजाब सरकार की और से एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता का चेक दिया. सीएम भगवंत मान ने इस मौके पर कहा कि ये हमारा चुनावी ऐलान था कि हम शहीदों के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देंगे और शहीदों के परिवारों का ध्यान रखेंगे.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि शाहिद अजय की 6 बहने हैं और परिवार पर काफी आर्थिक बोझ बेटे की शहादत के बाद आ गया है. ऐसे में शहीद की एक बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी. गांव में शहीद का बुत भी लगाया जाएगा.

साथ ही सीएम भगवंत मान ने शाहिद के घर पर किसी भी बीजेपी नेता या केंद्र सरकार के मंत्री के ना पहुंचने पर कहा कि पंजाब को अपने शहीदों की कीमत पता है और हम जानते हैं कि देश को आजादी दिलवाने के लिए हमने कितनी शहादतें दी हैं इसी वजह से हम अपने शहीदों का सम्मान करते हैं और अगर ये नेता भी यहां पर अफसोस करने पहुंचते तो उनका ही कद और भी बढ़ जाता. 

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में शहीद हो रहे अग्निवीरों को लेकर अग्निवीर योजना पर सवाल उठाया और कहा कि पंजाब के युवा सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं लेकिन वो 4 साल के लिए नहीं बल्कि लंबे वक्त तक सेना में काम करना चाहते हैं. लेकिन ना जाने केंद्र सरकार ने क्या सोचकर अग्निवीर योजना लागू की है. भगवंत मान ने कहा कि अग्निवीर जवानों को केंद्र सरकार ट्रेनिंग के साथ पढ़ाने की बात कर रही है लेकिन मैं सवाल पूछता हूं कि क्या बॉर्डर पर जब हमारे जवान तैनात होंगे तो क्या साथ में वो किताबें रखकर पढ़ाई भी करेंगे.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement