
भारत और चीन की सेनाओं के बीच सीमा पर तनाव जारी है. पिछले साल जून में भारतीय सेना के साथ हिंसक झड़प के बाद बॉर्डर एरिया में चीनी गतिविधियां काफी बढ़ गईं हैं. इस बीच सैटेलाइट तस्वीरों से सिक्किम के नाकू ला के पास नई सड़कों के निर्माण और नई पोस्ट का पता चला है. हाल ही में इस क्षेत्र में भारत और चीन की सेना आमने-सामने आ गई थी. दोनों सेनाओं के बीच झड़प भी हुई. हालांकि, स्थानीय कमांडरों द्वारा स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार इस मसले को हल कर लिया गया.
बता दें कि नाकू ला के उत्तर में स्थित क्षेत्र, डोकलाम में 2017 के विवाद के बाद पहली बार यहां चीनी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई. लद्दाख स्टैंडऑफ का विश्लेषण करने वाले सैटेलाइट तस्वीरों से पीएलए की मंशा को समझा जा सकता है.

जून 2020 और सितंबर 2020 तक की सैटेलाइट तस्वीरों की तुलना में स्पष्ट रूप से नाकू ला के पास चीनी क्षेत्र में निर्मित नई सड़कें दिखाई देती हैं. इन तस्वीरों से चीनी कंस्ट्रक्शन का पता चलता है.

सैटेलाइट तस्वीरों में किलेबंदी जैसी सरंचना नजर आ रही है, जिसे सीमा के करीब के क्षेत्र में भी देखा जाता है. विशेषज्ञों का मानना है कि ये स्पॉट अस्थायी शेल्टर हो सकते हैं. इन्हें सैन्य वाहनों को पार्क करने के लिए यूज किया जा सकता है.

चीन नाकू ला से उत्तर-पूर्व में लगभग 30 किमी की दूरी पर एक बड़ी सैन्य चौकी बनाता हुआ भी दिखाई दे रहा है.

आपको बता दें कि इस टेक्निक का यूज पहली बार यूएस-बेस्ड जियो-इंटेलिजेंस फर्म Hawkeye 360 द्वारा किया गया था. जिसने अगस्त 2020 में RF सिंगनल्स को मैप किया था. Hawkeye 360 के एक विश्लेषक क्रिस बिगर्स ने India Today को बताया कि इस इलाके में शुरुआती तैनाती जुलाई 2020 में हुई होगी, हालांकि यह स्थान डोकलाम स्टैंडऑफ के बाद से एक्टिव हो गया था.

इस स्थान के बारे में नवंबर 2020 में स्पेस फर्म प्लैनेट लैब्स द्वारा ली गई हाई रिज़ॉल्यूशन की सैटेलाइट इमेज महत्वपूर्ण डिटेल प्रदान करती हैं. पीएलए बख्तरबंद वाहनों की एक संभावित बटालियन की तैनाती भी उत्तर की ओर देखी गई.

इन तस्वीरों में कैंप साइट के पास तोपखाने की तैनाती भी देखी गई है. बिगर्स ने इंडिया टुडे को बताया यह साइट जनवरी 2021 तक बनी हुई है.

सितंबर 2020 तक नाकू ला बॉर्डर के पास सैटेलाइट तस्वीरों (यहां नहीं दिखाया गया) का एक और सेट, पहाड़ों की चोटियों पर भारतीय सेना की उपस्थिति को दर्शाता है. यह विरोधी को काउंटर करने की योजना मालूम पड़ती है. इनमें से कुछ स्थानों की अनुमानित ऊंचाई करीब 5000 मीटर से अधिक है, जो कि बेहद खतरनाक है.

सैटेलाइट तस्वीरों का एक और सेट 20 किमी नाकू ला से उत्तर गंबा काउंटी की ओर बॉर्डर के पास पहाड़ों की चोटियों पर भारतीय सेना की उपस्थिति को दर्शाता है. तस्वीरें उसी अवधि के दौरान निर्मित नए स्ट्रक्चर को बताती हैं. लेकिन हाई रिज़ॉल्यूशन तस्वीरों की गैरमौजूदगी के कारण सटीक जानकारी जुटा पाना संभव नहीं था.

गौरतलब है कि गलवान झड़प के बाद चीन और भारत की सेना के बीच बात चल रही है. ऐसे में सिक्किम के पास चीनी सेना की हिमाकत से माहौल गरमा गया है. लगभग दो महीने के बाद पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध के मुद्दे पर भारत और चीन के मिलिट्री कमांडर के बीच बीते रविवार को बातचीत हुई. हालांकि इस वार्ता का नतीजा क्या रहा, इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. इससे पहले दोनों देशों के बीच कई राउंड की वार्ता हो चुकी है.