scorecardresearch
 

चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' 9 दिसंबर को चेन्नई तट पर देगा दस्तक, रेड अलर्ट जारी, भारी बारिश की आशंका, NDRF की टीमें तैनात

आईएमडी ने अगले दो दिनों में चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. अब तक चेन्नई सहित तमिलनाडु के 17 जिलों चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विलाप्पुरम, कुड्डालोर, रानीपेट, वेल्लोर, तिरुवल्लूर में शुक्रवार को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान मैंडूस का खतरा बढ़ने लगा है. इस तूफान के नौ दिसंबर की आधी रात को चेन्नई तट से टकराने की आशंका है. इससे तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में यह तूफान विकराल रूप ले सकता है.

इस खतरे को भांपते हुए तमिलनाडु सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और एसडीआरएप के 400 कर्मियों वाली 12 टीमो को तैनात किया गया है. 

आईएमडी ने अगले दो दिनों में चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. अब तक चेन्नई सहित तमिलनाडु के 17 जिलों चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विलाप्पुरम, कुड्डालोर, रानीपेट, वेल्लोर, तिरुवल्लूर में शुक्रवार को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है. 

आईएमडी ने बुधवार को कई जिलों में भारी बारिश के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया था. आईएमडी के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान आगे बढ़ रहा है. इससे कावेरी डेल्टा क्षेत्र के नागापट्टिनम और तंजावुर के साथ-साथ चेन्नई और पड़ोसी जिलों में भारी बारिश हो सकती है. 

सुरक्षा एवं बचाव तैयारियां पूरी

Advertisement

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सी सीलेंद्र बाबू ने जिले के एसपी और अन्य अधिकारियों को बारिश से पहले ही सभी तरह के एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. मछुआरों से समुद्र में नहीं जाने और अपनी रेस्कयू नौकाओं के साथ तैयार रहने को कहा है.

तमिलनाडु और पुडुचेरी में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही छह टीमें नागापट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरूर, कुड्डालोर में तैनात की गई है. 

    Advertisement
    Advertisement