देश में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है. इसके साथ ही अब देश के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं दीपावली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए कई राज्य सरकार पटाखों पर भी बैन लगा रही है. इस क्रम में अब चंडीगढ़ में भी पटाखों पर बैन लगा दिया गया है.
चंडीगढ़ में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत चंडीगढ़ यूटी प्रशासन ने पटाखों पर बैन लगाया है. बढ़ते प्रदूषण को कंट्रोल में करने के लिए यूटी प्रशासन ने यह फैसला लिया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत पूरे चंडीगढ़ में अगले आदेश तक आतिशबाजी की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.
चंडीगढ़ में ये फैसला कोरोना वायरस महामारी और प्रदूषण को देखते हुए किया गया है. ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू है. वहीं इस आदेश की अवहेलना करने वाले पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. हालांकि चंडीगढ़ से पहले भी कई राज्य इस बार पटाखों पर बैन लगा चुके हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी इस बार दिवाली पर पटाखों पर बैन लगाया गया है.
इन राज्यों में पटाखों पर बैन
दिवाली के मौके पर पटाखों की ज्यादा खपत देखने को मिलती है. हालांकि इस बार प्रदूषण को कंट्रोल करने और कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों ने पटाखों पर बैन लगा दिया है. चंडीगढ़ के साथ ही इस बार दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, कर्नाटक और ओडिशा सरकार ने पटाखों पर रोक लगा दी है.
वहीं मध्य प्रदेश में देवी-देवताओं की तस्वीर लगे पटाखों पर बैन लगाया गया है. इसके अलावा कर्नाटक में भी पटाखों पर बैन लगाया गया है. हालांकि कर्नाटक में ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल पर कोई पाबंदी नहीं है.