scorecardresearch
 

Corona: बनाएं कंट्रोल रूम, तैयार करें अस्थायी अस्पताल, केंद्र की राज्यों को चिट्ठी

शनिवार को केंद्र ने राज्यों को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की जांच करने के लिए एडवाइज़री जारी की. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए उपाय करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
X
अस्थाई अस्पताल और कंट्रोल रूम बनाने की तैयारी के निर्देश
अस्थाई अस्पताल और कंट्रोल रूम बनाने की तैयारी के निर्देश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को अस्थायी अस्पताल स्थापित करने को कहा
  • मामलों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाने की सलाह दी

देश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार अब सख्त हो रही है. साथ ही आने वाले समय के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत करने के लिए कमर भी कस रही है. शनिवार को केंद्र ने राज्यों को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की जांच करने के लिए एडवाइज़री जारी की. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए उपाय करने के निर्देश दिए हैं.

सभी राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में, स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को अस्थायी अस्पताल स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू करने और मामलों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाने की सलाह दी है. साथ ही, जिला/उप-जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और कोविड डेडिकेटेड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्टर की समीक्षा करने की सलाह दी गई है.

 

पत्र में कहा गया है कि मामलों में अचानक तेजी आई है, इससे हो सकते है कि आने वाले समय में हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्टर में परेशानियां आ सकती है. इसके लिए अस्थायी अस्पतालों को फील्ड स्तर पर बनाया जाना चाहिए .साथ ही, जिला स्तर पर सर्विलेंस सक्रिय किया जाना चाहिए.

covid data

31 दिसंबर को, भारत में कोविड के 16,764 केस सामने आए जो पिछले 70 दिनों के मुकाबले सबसे ज़्यादा मामले थे. शुक्रवार को, राजेश भूषण और आईसीएमआर प्रमुख बलराम भार्गव ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अलग-अलग जगहों पर, चौबीसों घंटे रैपिड एंटीजन टेस्ट बूथ स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, चिकित्सा और पैरामेडिकल स्टाफ को शामिल करने और हल्के सिम्टम वाले व्यक्तियों के लिए होम टेस्ट किट का इस्तमाल करने को प्रोत्साहित करने के लिए कहा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement