केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बुधवार को कहा कि संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी कई विपक्षी दलों की मांग पर फैसला करेगी, जिसमें संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग शामिल है. उन्होंने विपक्ष की मांग पर बोलते हुए कहा कि इस संबंध में हमें कई पत्र मिले हैं.
संसदीय कार्य विभाग में राज्य मंत्री और कानून मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार संभाल रहे मेघवाल ने विपक्ष की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'हमें इस संबंध में कई पत्र मिले हैं. पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर संसद के विशेष सत्र की कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों की मांग पर CCPA (कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स) फैसला करेगी. CCPA का जो भी फैसला होगा, उसके बारे में सभी को जानकारी दे दी जाएगी.
कई विपक्षी नेताओं ने की मांग
वहीं, मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले के बाद सामूहिक समाधान प्रस्तुत करने के लिए संसद का सत्र बुलाने की मांग की. इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.
दरअसल, बुधवार को पीएम आवास पर CCPA बैठक होनी है. जिसमें कई कैबिनेट मंत्री हिस्सा लेंगे. इस बैठक में भाग लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीएम आवास पहुंच गए हैं.
CCS की दूसरी बैठक शुरू
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट सुरक्षा कमेटी (CCS) की दूसरी बैठक दिल्ली में शुरू हो गई है. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री कैबिनेट शामिल हैं.