scorecardresearch
 

Child Poronography: चाइल्‍ड पोनोग्राफी पर CBI का एक्‍शन, 14 राज्‍यों में छापेमारी, 50 गैंग का पता चला

Child Poronography CBI Raid: सीबीआई ने इस मामले में 83 आरोपियों के खिलाफ 23 अलग-अलग केस दर्ज किए हैं .चाइल्ड पॉर्नोग्राफी केस में छोटे से लेकर बड़े शहरों में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. सीबीआई को 50 से ज्यादा गैंग की जानकारी मिली है, 5000 से ज्यादा अपराधी बाल यौन सामग्री साझा कर रहे है.

Advertisement
X
Child Poronography CBI Raid
Child Poronography CBI Raid
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चाइल्ड पॉर्नोग्राफी पर सीबीआई एक्‍शन में
  • यूपी, हरियाणा, तमिलनाडुु समेत कई राज्‍यों में छापे
  • 100 देशों में फैला है नेटवर्क

Child Poronography Racket Busted By CBI: चाइल्ड पॉर्नोग्राफी केस में सीबीआई ने मंगलवार को यूपी समेत 14 राज्यों में 77 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. इस छापेमारी में उत्तर प्रदेश के जालौन, मऊ जैसे छोटे जिले से लेकर नोएडा और गाजियाबाद जैसे बड़े शहर और राजस्थान के नागौर जयपुर अजमेर से लेकर तमिलनाडु के कोयंबटूर वैसे शहर भी शामिल है.

सीबीआई को 14 राज्यों के 77 ठिकानों पर की गई छापेमारी में 50 से ज्यादा ऐसे गैंग की जानकारी मिली जो ऑनलाइन बाल यौन शोषण के कारोबार में जुड़े हैं. जिसमें लगभग 100 देशों के कई विदेशी नागरिक भी हैं. 

 देश और दुनिया में ऑनलाइन बाल यौन शोषण की शिकायतों को देखते हुए सीबीआई ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले इस कारोबार पर नकेल कसना शुरू कर दिया है.  ऑनलाइन बाल यौन शोषण से संबंधित मामलों के लिए गठित सीबीआई की स्पेशल यूनिट ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की.

सीबीआई ने 14 नवंबर को इस मामले में 83 आरोपियों के खिलाफ 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए . इसी मामले में मंगलवार को सीबीआई ने 14 राज्यों के 77 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की.   इनमे दिल्ली में 19 यूपी में 11, आंध्र प्रदेश के 2, गुजरात के 3, पंजाब के 4, बिहार के 2, हरियाणा के 4, उड़ीसा के 3, तमिलनाडु के 5, राजस्थान के 4, महाराष्ट्र के 3, छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के 1-1 जिलों सहित 77 जगहों पर छापेमारी की गई. 

Advertisement
चंदौली में भी हुई छापेमारी

यूपी में 11 जगह छापेमारी 
उत्तर प्रदेश की बात करें तो प्रदेश में 11 जगह पर सीबीआई ने छापेमारी की उसमें कोन्च-जालौन, मऊ, चन्दौली, वाराणसी, गाजीपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, नोएडा, झॉसी, गाज़ियाबाद, मुजफ्फरनगर शामिल हैं.  इसके अलावा गुजरात के जूनागढ़, भावनगर, जामनगर, पंजाब के संगरुर, मलेरकोटला, होशियारपुर, पटियाला,  बिहार के पटना, सिवान, हरियाणा के यमुना नगर, पानीपत, सिरसा, हिसार में छापेमारी की गई. वहीं राजस्थान के अजमेर, जयपुर, झुंनझुनु, नागौर,  मध्यप्रदेश के ग्वालियर शामिल है. 

Child Sexual Exploitation Material में शामिल हैं लोग 
सीबीआई को अब तक की छापेमारी में कई इलेक्ट्रानिक गैजेट्स/मोबाइल/लैपटाप आदि बरामद हुए है.  यह पता चला है कि कुछ व्यक्ति सीएसईएम (CSEM) यानी Child Sexual Exploitation Material में शामिल है. अब तक की जांच में सीबीआई को 50 से ज्यादा ऐसे गैंग की जानकारी मिल चुकी है. जिसमें 5000 से ज्यादा अपराधी बाल यौन सामग्री साझा कर रहे है.  

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले 
सीबीआई इस नेटवर्क में कई अन्य देशी व विदेशी एजेंसियों के भी संपर्क में है. जिनसे सूचना साझा कर इस पूरे अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर भारत में फैले गिरोह पर कार्रवाई की जा रही है.

यह पहला मौका नहीं जब उत्तर प्रदेश में सीबीआई ने बाल यौन शोषण के मामले मे कार्रवाई की हो.  इससे पहले साल की शुरुआत में ही सीबीआई ने बांदा से सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर और उसकी पत्नी को इसी मामले में गिरफ्तार किया था, जो बच्चों का यौन शोषण करने और उनके अश्लील वीडियो,  फोटो पोर्न साइटों को बेचने का काम कर रहे थे. बांदा के जूनियर इंजीनियर के भी नेटवर्क विदेश से जुड़े हुए थे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement