17 दिन, 6 प्लान, सैंकड़ों बचावकर्मी और देश के करोड़ों लोगों की दुआएं जब एक साथ मिली तो 41 मज़दूरों की जान बच सकी, शुरुआती इलाज देने के बाद आज इंडियन एयरफोर्स का चिनूक हेलिकॉप्टर मजदूरों को लेकर ऋषिकेश पहुंचा, वहां के AIIMS में सभी का मेडिकल चेकअप हुआ. इधर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कामगारों के परिवार को देहरादून में अपने आवास पर बुलाया है. CM धामी ईगास-बग्वाल पर्व के मौके पर मजदूरों के घरवालों के साथ आज शाम दीपावली मनाएंगे. कल प्रधानमंत्री ने भी मज़दूरों से बात की थी. सिलक्यारा की इस सुरंग के अंदर 41 जिंदगियां बचाने के लिए जितनी जद्दोजहद हुई है, वो सिर्फ रेस्क्यू टीम के जांबाज ही जानते हैं. पहाड़ का वो इलाका जहां गाड़ियां भी मुश्किल से चल पाती हैं, वहां सैकड़ों क्विंटल भारी मशीनरी को सुरंग के मुहाने तक पहुंचाना अपने आप में एक जंग थी. रेस्क्यू टीम ने वॉर मोड में सुरंग तक हर वो सहूलियत पहुंचाई, जिसकी जरूरत बताई गई. आखिर में रेट माइनर्स को सफ़लता हाथ लगी, उन्होंने क्या अलग किया, सुनिए 'दिन भर' में,
बंगाल में बवाल
गृह मंत्री अमित शाह आज कोलकाता के विक्टोरिया हाउस के सामने पहुंचे हुए थे. रैली में भाषण देते हुए प्रदेश की सरकार और ममता बनर्जी पर जम कर बरसे. महुआ मोइत्रा को भी निशाने पर लिया.
2014 के बंगाल दौरे को याद करते हुए अमित शाह ने कहा कि उन्होंने इसी मंच से टीएमसी के सरकार को हटाने का कौल बंगाल की जनता को दिया था, दावा है कि अगले चुनाव में वो इस काम को पूरा कर लेंगे.
ऐसा भी नहीं है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमित शाह को वॉक ओवर दे दिया, वो अपनी पार्टी के नेताओं, विधायकों के साथ काले कपड़े में धरने पर बैठ गई. उनका आरोप था कि केंद्र सरकार बंगाल को मिलने वाले फंड को रिलीज़ नहीं कर रही. कुल मिला कर बंगाल के लिए आज का दिन पॉलिटिकली हैपनिंग बना हुआ था, सुनिए 'दिन भर' में,
राहुल अभी रहेंगे
odi वर्ल्ड कप के बाद से ही ये सवाल उठने लगे थे कि क्या टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड टीम के साथ बने रहेंगे या उनकी सेवा समाप्त हो जाएगी. इस सवाल का जवाब आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दे दिया है. राहुल द्रविड के साथ-साथ पूरा स्पोर्टिंग स्टाफ़ को एक्सटेंशन दे दिया गया है. कहा जा रहा था कि राहुल द्रविड ख़ुद कोच के पद से हटना चाहते थे, लेकिन काफ़ी मान मनुअल के बाद उन्होंने अपना फ़ैसला वापस लिया है. द्रविड़ सहित पूरे भारतीय कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल बढ़ाया गया है। जिसमें बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी दिलीप और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे शामिल हैं. राहुल द्रविड़ नवंबर 2021 में टीम इंडिया के चीफ कोच अपॉइंट हुए थे. द्रविड के कोचिंग में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है, बेशक हम वर्ल्ड कप नहीं जीत सके लेकिन उसके बाकी सभी मैच को जीता, उससे पहले एशिया कप और कई सार बाइलेट्रल सीरिज़ के ख़िताब भारतीय टीम ने अपने नाम किया. क्या इस वजह से भी बोर्ड चाहता था कि राहुल द्रविड टीम के साथ बने रहे और आगे टी20 वर्ल्ड कप भी है, सुनिए 'दिन भर' में,