आम बजट की खासियत लोगों तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी देशभर में बड़ा अभियान चलाएगी. बीजेपी द्वारा देश के सभी राज्यों की राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी और बजट की खासियतों को बताया जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं को इसका निर्देश दिया है. अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री, बड़े बीजेपी नेता, राज्य सरकार के मंत्री सभी राज्यों की राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके अलावा आम लोगों के बीच भी सभाएं कर बजट के बारे में जानकारी दी जाएगी.
भारतीय जनता पार्टी की ओर से इसी महीने 6-7 फरवरी, 13-14 फरवरी को ये अभियान चलाया जाएगा. इसी अभियान के तहत 7 फरवरी को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुवाहाटी, जितेंद्र सिंह जम्मू में होंगे.
देखें आजतक लाइव TV
आपको बता दें कि एक फरवरी को ही लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट को पेश किया. कोरोना संकट काल के बाद अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने की जरूरत है और इस बीच ये बजट पेश किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी बजट की तारीफ की गई है. पीएम मोदी ने बजट को लेकर कहा कि इसके जरिए आत्मनिर्भर भारत अभियान को बल मिलेगा और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. गुरुवार को भी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए पीएम मोदी ने बजट की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के कारण आर्थिक चुनौतियों के बावजूद केंद्र सरकार ने नया टैक्स नहीं लगाया है.
गौरतलब है कि इस बार के आम बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को काफी बढ़ाया गया है, साथ ही केंद्र द्वारा आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना को लॉन्च किया है. हालांकि, इस बार आयकर दाता को कोई राहत नहीं मिली है और टैक्स स्लैब नहीं बदली गई है.