scorecardresearch
 

बंगाल: BSF बनी देवदूत, महीनेभर के अंदर 4 ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचा बचाई जान

जवानों ने लगातार ग्रामीणों की मदद में एक माह के अंदर ही 4 ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई है. पश्चिम बंगाल के इस इलाके में बारिश के बाद से ही सांपों ने कहर बरपा रखा है. 

Advertisement
X
बीएसएफ जवान
बीएसएफ जवान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बारिश के मौसम में सांपों ने मचाया कहर
  • बीएसएफ ने चार लोगों की बचाई जान

अंतरराष्ट्रीय सीमा की आन-बान और शान को बनाए रखने के लिए बीएसएफ हमेशा अपना अतुल्य योगदान देती आ रही है. जीवन की सुख सुविधाओं से दूर सीमावर्ती इलाकों में ग्रामीणों के साथ उनके सुख दुख में बीएसएफ ने हमेशा से ही एक अनूठा रिश्ता भी कायम करके रखा है. 

इसी का प्रमाण दे रही है मुर्शिदाबाद जिले के सीमावर्ती इलाके में तैनात बीएसएफ की 86 वीं वाहिनी जो अपने इलाके में किसी देवदूत से कम नहीं है क्योंकि बटालियन के जवानों ने लगातार ग्रामीणों की मदद में एक माह के अंदर ही 4 ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई है. पश्चिम बंगाल के इस इलाके में बारिश के बाद से ही सांपों ने कहर बरपा रखा है. 

मुर्शिदाबाद जिले के शिकारपुर गांव में 12 अगस्त, 2021 सुबह 10:50 बजे, जब जयदेव मंडल, 45 वर्षीय युवक घर पर काम कर रहा था उसे एक जहरीले सांप ने काट लिया.  बॉर्डर आउट पोस्ट शिकारपुर के कंपनी कमांडर को जब इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने बिना देर किए एक नर्सिंग सहायक के साथ बीएसएफ एम्बुलेंस को जयदेव मंडल के घर भेज दिया और उसे इलाज के लिए करीमपुर अस्पताल में भर्ती कराया. मरीज की हालत ठीक बताई जा रही है.

Advertisement

जयदेव मंडल के पिता नरू मंडल ने सीमा सुरक्षा बल के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि अगर बीएसएफ ने सही समय पर मदद नहीं की होती तो सांप का जहर जयदेव मंडल के पूरे शरीर में फैल जाता और उसकी मौत भी हो सकती थी.

86 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर सुरेंद्र कुमार ने कहा, ''हमारे जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं. किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में बीएसएफ के जवान लोगो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है. बोर्डर पर ग्रामीणों को सांपो के प्रकोप से बचने के लिए लगातार जागरूक भी किया जा रहा है.''

 

Advertisement
Advertisement