विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक संगठन ब्रह्म कुमारीज की मुख्य प्रशासक दादी हृदय मोहिनी का आज गुरुवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 93 साल की थीं. उनका पिछले 2 हफ्ते से अस्पताल में इलाज चल रहा था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आध्यात्मिक संगठन ब्रह्म कुमारी के एक प्रवक्ता ने बताया कि हृदय मोहिनी का पिछले 15 दिनों से मुंबई के सैफी अस्पताल में इलाज चल रहा था. प्रवक्ता ने कहा कि एक साल पहले अपनी पूर्व प्रमुख दादी जानकी की मृत्यु के बाद मोहिनी को संगठन के मुख्य प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया था.
हृदय मोहिनी के पार्थिव शरीर को अबू रोड स्थित आध्यात्मिक संगठन मुख्यालय लाया जाएगा, जहां शुक्रवार को जनता अंतिम प्रार्थना के साथ 'राजयोगिनी' के लिए सम्मान दे सकेगी. आध्यात्मिक नेता का अंतिम संस्कार 13 मार्च को किया जाएगा.
पीएम मोदी ने जताया दुख
हृदय मोहिनी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए दुख जताया. उन्होंने कहा कि राजयोगिनी दादी हृदय मोहिनी जी को मानवीय पीड़ा और सामाजिक सशक्तिकरण को लेकर कई कोशिशों के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने विश्व स्तर पर ब्रह्म कुमारिज परिवार के सकारात्मक संदेश को फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उसके निधन से दुखी हूं. ओम शांति.
Rajyogini Dadi Hriday Mohini Ji will be remembered for her numerous efforts to alleviate human suffering and further societal empowerment. She played a pivotal role in spreading the positive message of the Brahma Kumaris family globally. Anguished by her passing away. Om Shanti. pic.twitter.com/Gbd5w2Gncz
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2021
ब्रह्म कुमारीज की वेबसाइट ब्रह्म कुमारी डॉट ओआरजी के अनुसार, हृदय मोहिनी ब्रह्म कुमारीज की प्रशासनिक प्रमुख थीं. उनके नाम का अर्थ है, 'जो दिलों को आकर्षित करता है'. यह ठीक उसी तरह फिट बैठता है जैसे वह हैं. उन्हें गुलजार के नाम से लोकप्रिय रही हैं.