scorecardresearch
 

बंगाल में रार: लाठीचार्ज के खिलाफ आज भाजपा निकालेगी मौन मार्च

शुक्रवार को युवा मोर्चा की ओर से एक मौन मार्च निकाला जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की अगुवाई में ये मार्च निकलेगा.

Advertisement
X
तेजस्वी सूर्या बंगाल के दौरे पर हैं
तेजस्वी सूर्या बंगाल के दौरे पर हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल में बीजेपी और टीएमसी में रार
  • बीजेपी आज कोलकाता में निकालेगी मौन मार्च

देश की नज़र इस वक्त बिहार में हो रही चुनावी जंग पर है. लेकिन इस बीच पश्चिम बंगाल जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होना है, वहां पर भी आरपार की लड़ाई शुरू हो गई है. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कोलकाता में प्रदर्शन किया, जहां पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया. 

अब बीजेपी इस एक्शन का विरोध कर रही है. शुक्रवार को युवा मोर्चा की ओर से एक मौन मार्च निकाला जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की अगुवाई में कोलकाता में ये मार्च निकलेगा.

भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या और राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ बीजेपी की ओर से गुरुवार को प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ता सचिवालय का घेराव करने भी पहुंचे. लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. 

तेजस्वी सूर्या समेत अन्य सांसदों ने कोलकाता के पुलिस स्टेशन में इस मामले की FIR दर्ज करानी चाही लेकिन नहीं हो पाई. बीजेपी का आरोप रहा कि प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर देसी बमों से हमला किया गया. इस दौरान तीन सांसद मौजूद थे, जो कि गलत है ऐसे में वो अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के वक्त से ही बीजेपी और टीएमसी में आरपार की जंग जारी है. जो कि अगले विधानसभा चुनाव तक जारी रहने की संभावना है. बीजेपी की ओर से पूरी ताकत झोंकी जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement