लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में नाम बदले जाने की पॉलिटिक्स को लेकर बात हुई तो वहीं पद यात्रा को लेकर भी चर्चा हुई. झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद डॉक्टर निशिकांत दुबे ने चुन-चुनकर राहुल गांधी पर हमला बोला और सरकार को लेकर उठे कई सवालों पर पलटवार किया.
डॉक्टर निशिकांत दुबे ने कहा कि अंग्रेज 1750 में आए और उनके चले जाने के बाद कांग्रेस ने कहा कि हम इनकी सभी निशानियां मिटा देंगे. लेकिन इनसे पहले देश में आए मुगलों को लेकर ऐसा कुछ क्यों नहीं किया. मुगलों से इनका कौन सा लगाव है. 1526 से पहले का इतिहास आप क्यों नहीं बदलेंगे. बीजेपी सांसद की इस बात को लेकर विपक्षी सांसदों ने नाराजगी जताई. विपक्ष की आपत्ति के बाद निशिकांत दुबे ने कहा कि हम मुगलों की बात कर रहे हैं, मुस्लिमों की नहीं.
उन्होंने कहा कि एक प्रेत सदन में आया और बोलकर चला गया. उन्होंने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए और कहा कि देश में कांग्रेस की सरकार रहते समय अडानी को ऑस्ट्रेलिया में कोयले का टेंडर मिला. निशिकांत दुबे ने सदन में फोटो दिखाते हुए गहलोत, ओमान चांडी, कमलनाथ के साथ अडानी के रिश्तों का उल्लेख किया और कहा कि बिजनेस मैन है, फायदा ले रहे हो. सौ चूहे खाकर हज को चले हो.
गजेंद्र हलदिया की रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करते हुए निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर नियम बदलने, भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने ये भी कहा कि मैं अडानी का प्रवक्ता नहीं हूं, केवल उन तथ्यों को सही तरीके से सदन के सामने रख रहा हूं जिन तथ्यों को राहुल गांधी गलत तरीके से सदन के सामने रखकर चले गए. निशिकांत दुबे की टिप्पणी पर लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आपत्ति जताई.
अडानी की तेज उछाल को लेकर राहुल गांधी के सवाल पर निशिकांत दुबे ने नेशनल हेराल्ड को दिए गए लोन का मुद्दा उठाया. उन्होंने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को लेकर उठे सवाल पर कहा कि जनवरी 2012 में कांग्रेस की सरकार ने तय किया कि एचएएल नहीं बनाएगी और सब बाहर से लेकर आएंगे, प्राइवेट आदमी को दे देंगे. निशिकांत दुबे ने कहा कि संजय भंडारी ने डील की और उसकी पार्टी में एमिरेट्स की फ्लाइट से रॉबर्ट वाड्रा गए और लंदन में फ्लैट लिया.
उठाया कांग्रेस और क्वात्रोचि के संबंध का मुद्दा
विपक्ष ने निशिकांत दुबे के भाषण पर आपत्ति जताई तो उन्होंने राहुल गांधी को अनुमति दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि उनका पूरा भाषण भी निरस्त कर दिया जाए तो मेरा भी कर दिया जाए. निशिकांत दुबे के संबोधन के दौरान विपक्ष के सांसदों ने हंगामा किया. उन्होंने टी राजा और कनिमोझी के जेल जाने का भी जिक्र किया. निशिकांत दुबे ने क्वात्रोचि और कांग्रेस के संबंधों का मुद्दा भी सदन में उठाया.
निशिकांत ने अर्जुन सिंह की किताब को कोट करते हुए भोपाल गैस त्रासदी का जिक्र किया और कहा कि हजारों लोग मारे गए लेकिन इन्होंने एंडरसन को भगाया. ये मैं नहीं, इनकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह कह रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये जेपीसी की मांग कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने ये बताया कि बोफोर्स में कितना पैसा लिया गया.
कांग्रेस से निशिकांत के 11 सवाल
निशिकांत दुबे ने कांग्रेस से 11 सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रेत हैं कि नहीं, नरसिम्हाराव बालासाहब देवरस के घर में रहे कि नहीं, प्रणब मुखर्जी संघ के कार्यक्रम में जाते रहे वे आपके सदस्य हैं कि नहीं. निशिकांत दुबे ने राजपक्षे की रिपोर्ट, चीन के साथ समझौता, जीएमआर को टेंडर देने के लिए नियम बदले जाने को लेकर भी सवाल किए. उन्होंने रॉबर्ट वॉड्रा और नेशनल हेरल्ड को लेकर भी सवाल पूछे. गोड्डा के बीजेपी सांसद ने ये भी कहा कि यदि आप सिद्ध कर दोगे कि नरेंद्र मोदी पीएम बनने के बाद एक प्लेन से किसी विदेश दौरे पर गए तो उसी समय लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे.