scorecardresearch
 

'हम भी देश की बेटी हैं...', बंगाल की घटनाओं का जिक्र कर भावुक हुईं बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी

बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने मणिपुर की घटना का जिक्र करने के साथ ही बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बंगाल में भी कई घटनाएं हो रही हैं, लेकिन ममता बनर्जी महिला होकर भी चुप हैं. ऐसे में हम लोग कहां जाएंगे. उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि हम लोग भी देश की बेटी हैं. बंगाल इस देश से बाहर नहीं है, ये भी मणिपुर की तरह देश का हिस्सा है.

Advertisement
X
BJP सांसद लॉकेट चटर्जी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक हो गईं (फोटो- PTI)
BJP सांसद लॉकेट चटर्जी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक हो गईं (फोटो- PTI)

बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना पर चर्चा करते हुए पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार का जिक्र किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉकेट चटर्जी ने पंचायत चुनावों के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध के कई मामलों का हवाला दिया. जिसमें कथित तौर पर निर्वस्त्र करने की घटनाएं भी शामिल थीं. इन घटनाओं का जिक्र करते हुए लॉकेट चटर्जी भावुक हो गईं.

बीजेपी सांसद ने कहा कि मणिपुर में जो स्थिति है, वह पश्चिम बंगाल में भी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब वह 'शहीद दिवस' मना रही हैं तो राज्य में महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर दौड़ाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि बंगाल में भी कई घटनाएं हो रही हैं, लेकिन ममता बनर्जी महिला होकर भी चुप हैं. ऐसे में हम लोग कहां जाएंगे. उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि हम लोग भी देश की बेटी हैं. बंगाल इस देश से बाहर नहीं है, ये भी मणिपुर की तरह देश का हिस्सा है. 

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि वह इसकी निंदा करते हैं. उन्होंने दावा किया कि मणिपुर की तरह के अपराध बंगाल में भी हो रहे हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि बंगाल में घटनाएं दर्ज नहीं की गईं. इस दौरान उन्होंने बंगाल की घटनाओं का हवाला दिया. बीजेपी के दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में हाल ही में पंचायत चुनाव के दौरान एक मतदान केंद्र में एक महिला को निर्वस्त्र किया गया और उसके साथ मारपीट की गई. 

Advertisement

कोलकाता में TMC की 'शहीद दिवस' रैली को संबोधित करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मणिपुर के हालातों पर केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोला. साथ ही कहा कि बीजेपी की 'बेटी बचाओ' योजना अब 'बेटी जलाओ' में बदल गई है. 

 

Advertisement
Advertisement