पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में सिताई के तृणमूल विधायक जगदीश वर्मा का विवादित बयान सामने आया है. जगदीश वर्मा ने तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यक्रम में कहा कि अगर बीजेपी बांस लेकर मैदान में उतरती है तो हम भी बांस और कुल्हाड़ी लेकर मैदान में उतरेंगे और ऑल आउट खेलेंगे.
जगदीश वर्मा ने एक स्कूल परिसर में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में कहा कि बीजेपी नेता दिलीप घोष पंचायत चुनाव में लाठी और बांस लेकर पंचायत चुनाव में नामांकन भरने जाएंगे. अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा "तुम लोग अगर लाठी-बांस लेकर आओगे तो तृणमूल में दम नहीं है क्या? तृणमूल के घर में क्या बांस नहीं हैं. भाजपा अगर बांस की बात कहती है इलाके में अशांति फैलाती है तो हमारे घर में भी बांस हैं, कुल्हाड़ी हैं. भाजपा के लोग अच्छे से सुन लें. 2023 के पंचायत चुनाव में हम लोग ऑल आउट खेलेंगे. हम लोग ऑल आउट बैटिंग करेंगे और पंचायत की 106 सीट में से सभी जीतेंगे."
TMC के मंत्री ने भी दिया था भड़काऊ बयान
कुछ दिनों पहले ही तृणमूल कांग्रेस के मंत्री उदयन गुहा का भी भड़काऊ बयान उत्तर बंगाल से सामने आया था. कुछ दिनों पहले BJP के नबन्नो अभियान के बाद उदयन गुहा ने धमकी देते हुए कहा था कि BJP के लोगों ने बांस पकड़ा है तो उनको बांस की गर्मी हम चखाएंगे.