scorecardresearch
 

'बिटक्वाइन घोटाला' देश का सबसे बड़ा स्कैम, जांच के लिए SC की निगरानी में बने SIT: कांग्रेस

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि देश का सबसे बड़ा बिटक्वाइन घोटाला हुआ है और राज्य की भाजपा सरकार इसे ढंकने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने कर्नाटक में हैकर की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की.

Advertisement
X
Randeep Surjewala
Randeep Surjewala
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'बिटक्वाइन घोटाला' देश का सबसे बड़ा स्कैम
  • सूरजेवाला बोले- यहां पूरी दाल ही काली है

कर्नाटक में एक हैकर की गिरफ्तारी से जुड़े मामले को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि देश का सबसे बड़ा बिटक्वाइन घोटाला हुआ है और राज्य की भाजपा सरकार इसे ढंकने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की खामोशी पर भी सवाल उठाया है.

सुरजेवाला ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए हाई कोर्ट के एक जज की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाए. उन्होंने कहा कि इस घोटाले के तार 14-15 देशों से जुड़े हैं. मामले में कर्नाटक की भाजपा सरकार द्वारा हर चीज को ढंकने की कोशिश की गई. एनआईए और दूसरी एजेंसियों को अंधेरे में रखा गया.

सुरजेवाला ने कहा- यहां दाल मैं काला नहीं , यहाँ तो पूरी दाल काली है. प्रेस वार्ता में उन्होंने कई सवाल दागते हुए पूछा कि- बताया जाए कि "बिटकॉइन कवरअप स्कैम" में कौन- कौन शामिल हैं?,  क्या चुराए गए बिटकॉइन कथित हैकर श्रीकृष्ण के वॉलेट से ट्रांसफर किए गए थे? कितने बिटकॉइन और किस दाम के? बेंगलुरु पुलिस कैसे कह सकती है (22 जनवरी 2021 के अपने तीसरे पंचनामों में) कि कथित रूप से पुलिस वॉलेट में स्थानांतरित किए गए 31 और 186 बिटकॉइन खो गए थे या नकली लेनदेन पाए गए थे?, राज्य सरकार में मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई (जो उस समय प्रभारी गृह मंत्री थे) और अन्य की क्या भूमिका और जिम्मेदारी है? और कर्नाटक भाजपा सरकार द्वारा एनआईए/एसएफआईओ/ईडी को सूचित क्यों नहीं किया गया?

Advertisement

गौरतलब है कि लगभग साल भर पहले कथित हैकर श्रीकृष्णा उर्फ श्रीकी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था. श्रीकी के पास से करोड़ों रुपये के बिटक्वाइन बरामद किये गए हैं. इसके अलावा उसपर सरकारी पोर्टलों की हैकिंग करने, 'डार्कनेट' के जरिए ड्रग्स मंगाने और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से उसका भुगतान करने का भी आरोप है. श्रीकृष्णा ने बताया कि साल 2015 में जब वह नीदरलैंड में था उस वक्‍त उसने बिटकॉइन एक्सचेंज में हैकिंग के जरिए सेंध लगाई थी. 

 

Advertisement
Advertisement