केरल के कोच्चि में एक ट्रैफिक सिग्नल पर प्राइवेट बस पलट गई जिसके नीचे दबने से बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि बस सड़क से फिसलकर पलट गई, जिससे इडुक्की के रहने वाले जिजो सेबेस्टियन नाम के युवक (उम्र- 33 साल) की जान चली गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए. बेंगलुरु से आ रही यह बस तिरुवनंतपुरम जा रही थी.
पुलिस ने घटना को लेकर कहा, 'घटना सुबह 10.30 बजे के आसपास हुई, ऐसा लगता है कि बस चालक ने ब्रेक लगाने के बाद नियंत्रण खो दिया और वाहन सिग्नल पर इंतजार कर रहे बाइक सवार पर गिर गया.'
इस बीच, स्थानीय लोगों ने कहा कि बाइक सवार लगभग 25 मिनट तक बस के नीचे फंसा रहा. एक स्थानीय व्यक्ति ने मीडिया को बताया, "क्रेन के आने और बस को उठाने के बाद युवक को बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
इस हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग एक घंटे तक यातायात जाम रहा जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने जाम खुलवाया और इसमें शामिल वाहनों को घटनास्थल से हटाया.