scorecardresearch
 

ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े बाइक सवार के ऊपर पलटी बस, युवक ने वहीं तोड़ दिया दम

केरल के कोच्चि में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. दरअसल ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े बाइक पर सवार युवक पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद उसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई. बाइक सवार लगभग 25 मिनट तक बस के नीचे फंसा रहा जिस वजह से उसे बचाया नहीं जा सका. इस हादसे में कई लोग घायल भी हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

केरल के कोच्चि में एक ट्रैफिक सिग्नल पर प्राइवेट बस पलट गई जिसके नीचे दबने से बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि बस सड़क से फिसलकर पलट गई, जिससे इडुक्की के रहने वाले जिजो सेबेस्टियन नाम के युवक (उम्र- 33 साल) की जान चली गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए. बेंगलुरु से आ रही यह बस तिरुवनंतपुरम जा रही थी.

पुलिस ने घटना को लेकर कहा, 'घटना सुबह 10.30 बजे के आसपास हुई, ऐसा लगता है कि बस चालक ने ब्रेक लगाने के बाद नियंत्रण खो दिया और वाहन सिग्नल पर इंतजार कर रहे बाइक सवार पर गिर गया.'

इस बीच, स्थानीय लोगों ने कहा कि बाइक सवार लगभग 25 मिनट तक बस के नीचे फंसा रहा. एक स्थानीय व्यक्ति ने मीडिया को बताया, "क्रेन के आने और बस को उठाने के बाद युवक को बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

Advertisement

इस हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग एक घंटे तक यातायात जाम रहा जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने जाम खुलवाया और इसमें शामिल वाहनों को घटनास्थल से हटाया.

 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement