पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में शामिल भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल हैं. आतंकी हमले में मारे गए विनय नरवाल की आज 27वीं बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर उनके गृह जनपद करनाल में ब्लड डोनेशनल कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान नौसेना के अधिकारी को श्रद्धांजलि देते वक्त नरवाल की मां और पत्नी हिमांशी फूट-फूट कर रो पड़ीं.
ब्लड डोनेशन कैंप के दौरान हिमांशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं किसी के खिलाफ नफरत नहीं चाहती. हम नहीं चाहते कि लोग मुसलमानों या कश्मीरियों के खिलाफ नफरत फैलाएं. हम शांति चाहते हैं और सिर्फ शांति.'
'आतंकियों को मिली चाहिए सजा'
उन्होंने आगे कहा कि हम न्याय चाहते हैं. जिन लोगों ने उनके साथ गलत किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. ब्लड डोनेशन कैंप के मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि दिवंगत अधिकारी ने सेवा के दौरान अपने देश की पूरी निष्ठा से सेवा की और वे हमेशा सभी के दिलों में जीवित रहेंगे.
एक वक्ता ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवादी निर्दोष लोगों का खून बहाते हैं, लेकिन इस रक्तदान शिविर के माध्यम से कई लोगों की जान बचाई जा सकेगी. करनाल से बीजेपी विधायक जगमोहन आनंद भी मौजूद रहे.
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले से करीब एक खत्म पहले ही नरवाल और हिमांशी की शादी हुई थी. वे पहलगाम में अपने हनीमून पर थे, जब आतंकवादियों ने नौसेना अधिकारी को बिल्कुल नजदीक से गोली मार दी थी.