scorecardresearch
 

Bharat Jodo Yatra: राहुल ने राजस्थान में चलाई चारा काटने वाली मशीन, गहलोत ने भी आजमाया हाथ

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गुरुवार शाम को राहुल गांधी दौसा में ही एक किसान के घर पर रुके और उन्होंने हाथ से चलने वाली मशीन से चारा भी काटा. उसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मशीन पर हाथ आजमाया.  

Advertisement
X
राहुल गांधी ने दौसा में चारा काटने वाली मशीन चलाई (फोटो- ट्विटर हैंडल)
राहुल गांधी ने दौसा में चारा काटने वाली मशीन चलाई (फोटो- ट्विटर हैंडल)

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अभी राजस्थान के दौसा से गुजर रही है. गुरुवार शाम को राहुल गांधी दौसा में ही एक किसान के घर पर रुके और उन्होंने हाथ से चलने वाली मशीन से चारा भी काटा. उसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मशीन पर हाथ आजमाया.  

कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने चारा काटने वाली मशीन चलाते हुए राहुल गांधी की तस्वीरें साझा कीं. उनके साथ ही अशोक गहलोत ने भी मशीन पर हाथ आजमाया, जिसमें राहुल गांधी मशीन में चारा लगा रहे हैं. राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान खिलाड़ियों, किसानों और अन्य लोगों से बातचीत भी की.  

फाइल फोटो

तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के आज 100 दिन पूरे हो रहे हैं. यह यात्रा जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खत्म होगी. बॉक्सर स्वीटी बूरा और भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी टीम के कप्तान दीपक निवास हुड्डा गुरुवार को यात्रा में शामिल हुए. राहुल गांधी ने फेसबुक पर लिखा कि मैं आज भारत के खेल जगत के सुपरस्टार्स के साथ चलने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं.  

गुरुवार को कई खिलाड़ी हुए थे शामिल 

Advertisement

राहुल के अनुसार, गुरुवार को यात्रा में शामिल होने वालों में राष्ट्रमंडल स्वर्ण पदक विजेता और ओलंपियन कृष्णा पूनिया, एशियाई स्वर्ण पदक विजेता भूपिंदर सिंह, ओलंपियन रेस वॉकर सपना पूनिया, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता वीरेंद्र पूनिया, महाराणा प्रताप पुरस्कार विजेता हीरानंद कटारिया और योग विश्व रिकॉर्ड धारक योगी रामरस रामस्नेही शामिल हैं. उन्होंने कहा कि उन सभी में एक चीज समान है- हमारे तिरंगे को ऊंचा बनाए रखने के लिए उनकी निडर लड़ाई की भावना.   

24 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेगी यात्रा 

बता दें कि ये यात्रा आज से एक सप्ताह के विराम पर होगी और 24 दिसंबर को दिल्ली प्रवेश करेगी जहां राहुल का सामना MCD चुनाव में पार्टी की नाकामी से होना है. इसके बाद ये यात्रा यूपी के लिए रवाना होगी. लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के वेबसाइट में यूपी में इस यात्रा का एक मात्र ठहराव बुलंदशहर है. इसके बाद आगे यात्रा का लक्ष्य हरियाणा पंजाब और आखिरकार जम्मू कश्मीर है. पार्टी का लक्ष्य 150 दिनों में 12 राज्यों का सफर तय कर पैदल 3570 किलोमीटर की दूरी तय करना है.  इस यात्रा को 737 किलोमीटर का सफर तय करना अभी बाकी है. 

 

Advertisement
Advertisement