Eid Wishes, Messages, Quotes 2022: ईद का त्योहार मुस्लिम धर्म के लोग बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं. इस दिन हर घर से सेवइयों की महक आ रही होती है. तरह-तरह के पकवानों के साथ मेहमानों का स्वागत किया जाता है. और ईद के चांद के सामने दुआएं पढ़ी जाती हैं.
Eid Mubarak 2022 Wishes, Messages, Quotes, SMS, Shayari
> ज़िन्दगी में कोई भी पल खुशियों से कम ना हो,
अल्लाह रखे आपको हमेशा सलामत क्योंकि,
आपके बिना हमारा कोई काम न हो. ईद मुबारक.
> इस ईद दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं वो मिल जाए आपको
ईद मुबारक़
> सभी गम भुलाओं गाओ खुशियों के गीत
यही पैगाम लेकर आई है ईद.
> ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे इतना बता दे क्या मुझसे गले मिलने का अब मन नहीं होता.
बच्चों के तरह दौड़ के आ सीने से लग जा
ये ईद का दिन है कोई दुश्मन नहीं होता
ईद 2022 मुबारक!
> ऐ चांद तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब देखे वो तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना.
> कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,
कोई तुम्हारे इतने नाज उठाए तो बताना,
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,
कोई हमारी तरह कहे तो बताना।
Eid Mubarak
> चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको;
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको;
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से;
हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको.
ईद मुबारक़!
> सूरज की किरणें तारों की बहार;
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार;
हर घड़ी हो ख़ुशहाल;
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार.
ईद मुबारक!