बेंगलुरु (Bengaluru) में एक ट्रैफिक विवाद उस वक्त हिंसक हो गया, जब बाइक पर सवार एक महिला ने छोटे से विवाद के दौरान ऑटो-रिक्शा चालक को अपनी चप्पल से मार दिया. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. विवाद के बाद, पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी है.
ऑटो ड्राइवर लोकेश द्वारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक, टकराव लेन मर्ज के दौरान शुरू हुआ. लोकेश दाईं ओर गाड़ी चला रहा था, जबकि महिला बाईं तरफ से आ रही थी. महिला ने उस पर उसे टक्कर मारने का आरोप लगाया.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, ऑटो ड्राइवर ने किसी भी टक्कर से इनकार करते हुए महिला से कहा, "आप जांच कर सकती हैं, मैंने आपकी बाइक को छुआ तक नहीं है."
और देखते ही देखते उतर गई चप्पल...
जब उसने अपने फोन पर इस बातचीत को रिकॉर्ड करने की कोशिश की, तो महिला ने अपनी चप्पल उतारी और बीच सड़क पर उसे पीटना शुरू कर दिया और चिल्लाने लगी, "वीडियो बनाओ! जो भी कर सकते हो करो!"
महिला ने यह भी दावा किया कि ऑटो ड्राइवर ने उसके पैर को कुचल दिया. ऑटो वाला किसी भी गलत काम से इनकार करता रहा और आरोप लगाने से पहले उसे ठीक से जांच करने की गुजारिश किया.
पुलिस ने घटना के संबंध में एक एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस अपनी जांच के हिस्से के रूप में वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों की समीक्षा कर रहे हैं.
'मैं माफी मांगती हूं...'
ऑटो ड्राइवर को चप्पल से मारने की घटना पर आक्रोश के बाद, बिहार की महिला और उसके पति ने ऑटो चालक के पैरों में गिरकर माफ़ी मांगी है. ऑटो ड्राइवर से माफ़ी मांगने वाले दंपति ने कहा, "हम सभी कन्नड़ लोगों से हमें माफ़ करने की गुजारिश करते हैं. हम ऑटो ड्राइवर्स का सम्मान करते हैं. हम बेंगलुरु से प्यार करते हैं. हमें यहां का वातावरण बहुत पसंद है."
महिला ने कहा, "जब हम रास्ते में थे, तब कुछ हुआ. यह जानबूझकर नहीं हुआ. मैं माफी मांगती हूं, मैं गर्भवती हूं, गर्भपात के डर से मैंने ऐसा कहा. मुझे बेंगलुरु बहुत पसंद है. हम बेंगलुरु और इसकी संस्कृति का बहुत सम्मान करते हैं और उससे प्यार करते हैं."