scorecardresearch
 

'क्रिकेटरों के साथ रील्स बनाने और लाइमलाइट बटोरने में बिजी थी सरकार...', बेंगलुरु में भगदड़ पर BJP ने कांग्रेस को घेरा

कर्नाटक भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से कांग्रेस सरकार पर 'आपराधिक लापरवाही' का आरोप लगाते हुए कहा कि इस हादसे के लिए पूरी तरह कांग्रेस जिम्मेदार है. भाजपा का आरोप है कि न तो प्रशासन ने भीड़ का पूर्वानुमान लगाया, न सुरक्षा उपाय किए, और न ही आपात स्थिति की तैयारी थी.

Advertisement
X
बेंगलुरु में मची भगदड़ पर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को घेरा
बेंगलुरु में मची भगदड़ पर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को घेरा

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत के जश्न से पहले मची भगदड़ ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. कई लोगों की मौत और गंभीर रूप से घायल होने के बाद अब बीजेपी और जेडीएस ने राज्य की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए तीखे हमले शुरू कर दिए हैं.

कर्नाटक भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से कांग्रेस सरकार पर 'आपराधिक लापरवाही' का आरोप लगाते हुए कहा कि इस हादसे के लिए पूरी तरह कांग्रेस जिम्मेदार है. भाजपा का आरोप है कि न तो प्रशासन ने भीड़ का पूर्वानुमान लगाया, न सुरक्षा उपाय किए, और न ही आपात स्थिति की तैयारी थी.

कर्नाटक बीजेपी ने लिखा, “7 लोग मारे गए. कई लोग जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं, और इसकी वजह है कांग्रेस सरकार की गैरजिम्मेदारी. न कोई भीड़ नियंत्रण, न कोई बुनियादी व्यवस्था. सिर्फ अफरातफरी. जब निर्दोष लोग मर रहे थे, तब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार क्रिकेटरों के साथ फोटोशूट और रील्स बनाने और लाइमलाइट लूटने में व्यस्त थे. शर्मनाक है ये 'फोटो-ऑप' कांग्रेस सरकार. ये आपराधिक लापरवाही है. कांग्रेस सरकार के हाथ खून से सने हैं.”

Advertisement

एच.डी. कुमारस्वामी की भी सख्त प्रतिक्रिया

पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने भी हादसे को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया और राज्य सरकार पर असफल योजना का आरोप लगाया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “RCB की जीत के जश्न से पहले ही लोगों की जान चली जाना बेहद दुखद और स्तब्ध कर देने वाला है. इस त्रासदी की मुख्य वजह है पूरी तरह से तैयारी में चूक और एहतियाती उपायों का न लेना. कांग्रेस सरकार को इस आपदा की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. घायलों को सर्वोत्तम इलाज मिलना चाहिए और मृतकों के परिवारों तक तुरंत सहायता पहुंचाई जाए.”

उन्होंने यह भी अपील की कि स्टेडियम और विधान सौधा के आसपास इकट्ठा हुए फैन्स को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए पुलिस तत्काल प्रभाव से इमरजेंसी व्यवस्था लागू करे.

जवाबदेही तय की जानी चाहिए: अमित मालवीय

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर कांग्रेस को घेरा. उन्होंने लिखा, "बेंगलुरु में भगदड़ की दुखद घटना. जश्न का माहौल दुःस्वप्न में बदल गया. कर्नाटक राज्य सरकार द्वारा आरसीबी के आईपीएल अभियान का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में, खराब योजना और भीड़ के कुप्रबंधन के कारण भगदड़ मच गई. 7 लोगों की जान चली गई. 16 घायल, कई की हालत गंभीर. इस दिल दहला देने वाली घटना को टाला जा सकता था. राज्य सरकार द्वारा बुनियादी प्रशासनिक दूरदर्शिता की कमी और भीड़ नियंत्रण में विफलता के कारण अपूरणीय क्षति हुई है. जवाबदेही तय की जानी चाहिए. लापरवाही के कारण जान गई, संयोग से नहीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement