बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में एक निजी अस्पताल में भर्ती 84 वर्षीय बुजुर्ग की कोविड संक्रमण के कारण मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुजुर्ग को गंभीर बीमारियों (कॉमोरबिडिटी) के साथ 13 मई को अस्पताल में भर्ती किया गया था और उनकी मौत 17 मई को हो गई थी. बाद में उनके कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट 24 मई को आई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई.
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को कर्नाटक में कोविड-19 के 38 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 32 मामले सिर्फ बेंगलुरु में पाए गए हैं. इस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की है.
'घबराने की जरूरत नहीं': स्वास्थ्य मंत्री
मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'मैं सभी से अपील करता हूं कि घबराएं नहीं. जब मीडिया में कोविड की वापसी की खबरें आती हैं, तो लोग घबरा जाते हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि स्थिति नियंत्रण में है.'
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्क है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. पड़ोसी राज्य केरल में भी मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है, लेकिन वहां ज्यादा टेस्टिंग की जा रही है, जिससे आंकड़े बढ़े हैं.
मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य में किसी भी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है और लोग सामान्य रूप से यात्रा कर सकते हैं और अपने दैनिक कार्य कर सकते हैं.
नया वैरिएंट हो सकता है कारण
राव ने कहा कि यह मामलों में वृद्धि किसी नए sub-variant की वजह से हो सकती है. यह वैरिएंट पहले सिंगापुर, हांगकांग और मलेशिया जैसे देशों में पाया गया था. वहां भी कोई डर का माहौल नहीं है. सरकार की निगरानी लगातार जारी है और आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है.