scorecardresearch
 

बाटला हाउस एनकाउंटर पर फिर से रार, रविशंकर का सवाल- क्या अब माफी मांगेंगे सोनिया-दिग्विजय?

बाटला हाउस एनकाउंटर से जुड़े केस में आए फैसले पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. रविशंकर ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां अपने पुराने फैसलों के लिए माफी मांगेंगी?

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (फोटो: PTI)
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाटला हाउस एनकाउंटर पर राजनीतिक रार
  • रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को घेरा

दिल्ली के बहुचर्चित बाटला हाउस एनकाउंटर से जुड़े एक केस में बीते दिन साकेत कोर्ट का फैसला आया, जिसमें इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी को दोषी करार दिया गया. अब इसी मसले पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. रविशंकर ने सवाल किया कि कांग्रेस के नेता अपने बयानों पर माफी मांगेंगे. 

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक ऐसी घटना को क्लोजर मिला है, जिसने कई सालों से सुर्खियां बटोरी हैं. देश की सुरक्षा और आतंकवाद के मामले में भी कांग्रेस और दूसरी पार्टियां आतंकियों के समर्थन में खड़ी होती आई हैं.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बाटला हाउस मामले में कोर्ट ने पाया है कि ये भारत की एकता पर हमला था. रविशंकर बोले कि इस मामले का आरोपी दिल्ली में लोगों से खुद को बचाने के लिए मिल रहा था. कई पार्टियों का मकसद था कि पुलिस को कमजोर करो और वोटबैंक की राजनीति करो.
 

कांग्रेस पर बरसे केंद्रीय मंत्री
विपक्ष पर बरसते हुए रविशंकर बोले कि ममता बनर्जी ने ऐसे मसलों पर पहले कहा था कि वो राजनीति छोड़ देंगी, कई पार्टियों ने इसे राष्ट्रीय मसला बनाया था. 

रविशंकर ने कहा कि हमने इस मामले में सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह के विवादित बयान सुने हैं. अब दिग्विजय सिंह को इस बारे में क्या कहना है. केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया कि क्या अब दिग्विजय सिंह, सोनिया गांधी, ममता बनर्जी या सलमान खुर्शीद जैसे नेता अपने बयानों पर माफी मांगेंगे. 

गौरतलब है कि बीते दिन दिल्ली की साकेत कोर्ट ने बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में अपना फैसला सुनाया. इस फैसले में इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी आरिज खान को दोषी करार दिया गया है. आरिज खान बाटला हाउस एनकाउंटर के वक्त फरार हो गया था और 2018 में नेपाल से पकड़ा गया था. अदालत जल्द ही आरिज खान की सजा का ऐलान करेगी.
 

Advertisement
Advertisement