देश में 16 फरवरी यानी आज बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है. बसंत पंचमी के दिन से ही वसंत ऋतु की शुरुआत होती है. इस मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत तमाम हस्तियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामानएं दी हैं. उन्होंने लिखा है, 'बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि बसंत का आगमन सभी देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करे.' वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा है. 'बसंत पंचमी की आप सभी को शुभकामनाएं.'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्विटर के जरिए बसंत पंचमी की देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, ''नव उमंग व नई ऊर्जा के प्रतीक बसंत पंचमी के पावन पर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. विद्या की देवी मां सरस्वती सबके जीवन में ज्ञान, समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें, ऐसी कामना करता हूं. ''
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर लिखा है, ''प्रकृति के नव सृजन और विद्या तथा ज्ञान के पर्व बसंत पंचमी की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई. विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती आप सभी के जीवन को ज्ञान के आलोक से आलोकित करें. आइए, इस पावन अवसर पर हम सभी अपनी बेटियों को शिक्षित करने हेतु संकल्पित हों.''