कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सोमवार को सदन में दिए भाषण पर विवाद बना हुआ है. विवाद के बाद उनके भाषण के कई अंशों को संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया है. अब इस मामले में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखी है.
बांसुरी स्वराज ने इस चिट्ठी में लिखा है कि मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कल लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण में उनकी गलतियों और असंगतियों की ओर आपका ध्यान दिलाना चाहती हूं. उन्होंने नियम 115(1) के तहत लोकसभा स्पीकर से राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बांसुरी ने कहा कि नियम 115(1) में कहा गया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता द्वारा दिए गए उपरोक्त बयान तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक हैं इसलिए नियम 115 के तहत उचित कार्यवाही शुरू की जानी चाहिए. मैं आपसे मांग करती हूं कि आप राहुल गांधी द्वारा जानबूझकर की गई गलतियों का संज्ञान लें और आवश्यक कार्रवाई करें.
इस चिट्ठी में बांसुरी स्वराज ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में तीन ऐसे बयान दिए हैं, जो पूरी तरह से गलत और तथ्यात्मक रूप से भ्रामक हैं.
1) राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर जानबूझकर तथ्यात्मक रूप से गलत बयान दिया और कहा कि अग्निवीरों को शहीद होने पर कोई मुआवजा नहीं मिलता.
राहुल गांधी ने कहा था, “स्पीकर सर, छोटे से घर का अग्निवीर शहीद हुआ, लैंडमाइन ब्लास्ट में शहीद हुआ. मैं उसे शहीद कह रहा हूं, मगर हिंदुस्तान की सरकार उसे शहीद नहीं कहती. नरेंद्र मोदी जी उसे शहीद नहीं कहते. नरेंद्र मोदी जी उसे अग्निवीर कहते हैं. उस घर को पेंशन नहीं मिलेगी. उस घर को कंपनसेशन नहीं मिलेगा. शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा.”
राहुल गांधी ने सदन को गुमराह करने के लिए जानबूझकर गलत बयान दिए. असल में हमारी सीमाओं की रक्षा करने के दौरान या युद्ध के दौरान शहीद हुए एक अग्निवीर के परिवार को सरकार की ओर से लगभग एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गई थी.
2) चिट्ठी में कहा गया कि राहुल ने किसानों को लेकर मेरी पार्टी के व्यवहार को लेकर भी गलत बयान दिया.
राहुल गांधी ने कहा था कि आप गले नहीं लगते हैं और आप उन्हें आतंकवादी कहते हो. आप कहते हैं कि ये सब आतंकवादी हैं.
लेकिन ये दावा गलत है और आधारहीन है. लेकिन सरकार या बीजेपी की ओर से ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया. राहुल गांधी का ये बयान जानबूझकर मेरी पार्टी की छवि खराब करने और पार्टी के खिलाफ नफरत फैलाने का प्रयास था.
3) उन्होंने (राहुल) ने गलत बयान दिया कि सरकार ने किसानों को कोई एमएसपी नहीं दी.
राहुल गांधी ने कहा कि किसान ने यह कहा कि अगर हर प्रोडक्ट के लिए सही प्राइस मिलती है तो हमें भी MSP दे दीजिए. आप लोगों ने कहा कि किसान का कर्ज माफ नहीं होगा और MSP नहीं मिलेगी.
राहुल गांधी के ये दावे गलत हैं और तथ्यों के विपरीत हैं. सरकार ने हमेशा से किसानों को एमएसपी दी है. हाल में 19 जून 2024 को सरकार ने रागी, ज्वार, मक्का और कपास सहित 14 खरीफ फसलों के लिए एमएसपी का ऐलान किया था. वह अपने राजनीतिक फायदे के लिए सदन को जानबूझकर गुमराह कर रहे हैं.
बांसुरी स्वराज ने आखिरी में इस चिट्ठी में कहा कि नेता प्रतिपक्ष की ओर से लोकसभा में दिए गए ये बयान तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामकह ैं. ऐसे में नियम 115 के तहत उनके खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए. ऐसे में मेरा अनुरोध है कि राहुल गांधी की ओर से जानबूझकर की गई इन गलतियों पर संज्ञान लिया जाए और इस संबंध में जरूरी कार्रवाई की जाए.