scorecardresearch
 

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना आज से भारत दौरे पर, जानिए एजेंडे में क्या-क्या

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के चार दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत पहुंच गईं. इस दौरान दोनों देशों के बीच सात समझौते होने की उम्मीद है. ये समझोते जल प्रबंधन, रेलवे, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी और सूचना एवं प्रसारण क्षेत्र में हो सकते हैं. शेख हसीना भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी. 

Advertisement
X
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) भारत के चार दिवसीय दौरे पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंच गईं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आई हैं. वह यहां भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी. इस दौरान दोनों देशों के बीच सात समझौते होने की उम्मीद है. ये समझोते जल प्रबंधन, रेलवे, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी और सूचना एवं प्रसारण क्षेत्र में हो सकते हैं.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत दौरे के दौरान शेख हसीना भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह आधिकारिक कार्यक्रमों के अलावा राजस्थान के अजमेर शरीफ और दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह भी जाएंगी.

शेख हसीना के भारत दौरे का एजेंडा

शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मंगलवार को वार्ता होगी. इस दौरान दोनों देशों के बीच कुशियारा नदी (Kushiyara River) के पानी के बंटवारे को लेकर अंतरिम समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है.

शेख हसीना के भारत दौरे के शीर्ष एजेंडे में रक्षा सहयोग को अपग्रेड करना, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाना और दक्षिण एशिया में स्थिरता कायम करना है. 

बांग्लादेश के लिए जल बंटवारा एक प्रमुख मुद्दा है. शेख हसीना ने भारत के दौरे से पहले एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि भारत को इस मामले पर और व्यापकता दिखानी चाहिए.

Advertisement

बता दें कि भारत से बांग्लादेश 54 नदियों को साझा करता है, जिनमें से सात नदियों की पहचान प्राथमिकता के आधार पर जल बंटवारा समझौते का फ्रेमवर्क तैयार करने के लिए की जा चुकी है.

शेख हसीना ने एक इंटरव्यू में कहा था, भारत से पानी आ रहा है इसलिए भारत को इस क्षेत्र में और व्यापकता दिखानी चाहिए जिससे दोनों देशों को लाभ हो सके. कई बार हमारे लोग पानी की किल्लत से जूझते हैं. विशेष रूप से तीस्ता नदी के पानी को लेकर. मुझे लगता है कि इस समस्या का समाधान होना चाहिए. हमें यह भी पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समस्या के समाधान को लेकर उत्सुक हैं. 

दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध

साल 2021 में बांग्लादेश को आजाद हुए 50 साल पूरे हो गए. इस तरह बांग्लादेश के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों के भी पचास साल पूरे हुए. इस दौरान भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों ने बांग्लादेश का राजकीय दौरा किया. दिल्ली और ढाका सहित दुनियाभर की 20 राजधानियों में मैत्री दिवस का जश्न मनाया गया. इससे पहले साल 2015 के बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने 12 बार मुलाकात की. 

बांग्लादेश भारत की नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी के तहत एक अहम साझेदार देश है. दोनों देशों के बीच सहयोग सुरक्षा, व्यापार, बिजली एवं ऊर्जा, परिवहन एवं कनेक्टिविटी, विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी, रक्षा, नदी, समुद्री मामलों सहित सभी क्षेत्रों में हैं. 

Advertisement

भारत, बांग्लादेश व्यापार 

दक्षिण एशिया में बांग्लादेश, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार देश है. बीते पांच सालों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़कर नौ अरब डॉलर हुआ है.

वित्त वर्ष 2020-2021 में बांग्लादेश, भारत के लिए चौथा सबसे बड़ा निर्यात स्थल बना. 2020-2021 की तुलना में 2021-2022 में बांग्लादेश में भारत का निर्यात 66 फीसदी बढ़कर 9.69 अरब डॉलर रहा. 

दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी

कोविड-19 के दौरान जब भूमि मार्ग के जरिए व्यापार बाधित हो गया था, तब रेल के जरिए जरूरी सामानों की सप्लाई बांग्लादेश को की गई. 

पहली बार भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन को रेलवे कंटेनर्स के माध्यम से बांग्लादेश ले जाया गयाय  त्रिपुरा में फेनी नदी पर मैत्री सेतु पुल का उद्घाटन किया गया. 

भारत, बांग्लादेश के बीच बढ़ रही साझेदारी

बांग्लादेश, भारत के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार देशों में से एक है. दोनों देशों के बीच कुल कॉन्ट्रैक्ट का आंकड़ा दो अरब डॉलर को पार कर गया है.

दोनों देशों के रेलवे, सड़कों और परिवहन, बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन, इनलैंड वाटरवेज, बंदरगाह, इकोनॉमिक जोन, आईसीटी, पेट्रोकेमिकल, नवीकरणीय ऊर्जा, वेस्ट मैनेजमेंट, एविएशन सहित विभिन्न सेक्टर में परियोजनाएं हुई हैं. 

दोनों देशों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, संस्कृति, शहरी विकास, आपदा प्रबंधन, सामुदायिक कल्याणकारी परियोजनाओं में भी काम हुआ है. 

Advertisement

नूतन भारत बांग्लादेश मैत्री मुक्तिजोधा संतान छात्रवृत्ति के तहत बांग्लादेश के 9,000 से अधिक छात्रों को 2016 से भारत में शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति मिल रही है. 

मेडिकल उपचार

भारत, बांग्लादेशी नागरिकों के लिए मेडिकल उपचार का हब बना हुआ है. 2021 में बांग्लादेश को 2.8 लाख वीजा जारी किए गए, जिनमें से 2.3 लाख मेडिकल वीजा थे. मुक्तिजोधा मेडिकल योजना के तहत बांग्लादेश के 148 मरीजों का 2018 से भारत में इलाज चल रहा है. 

Advertisement
Advertisement