scorecardresearch
 

फायरब्रांड नेता, पार्षद से बने सांसद... जानें कौन हैं बंडी संजय कुमार, जिन्हें मोदी सरकार में बनाया गया मंत्री

12 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े बंडी संजय कुमार बीजेपी के चर्चित नेताओं में से एक हैं. उन्हें कट्टर हिंदुत्व विचारों के लिए जाने जाते हैं. बंडी संजय कुमार ने तेलंगाना की करीमनगर लोकसभा सीट से धमाकेदार जीत दर्ज की है. उन्हें मोदी कैबिनेट में भी शामिल किया गया है. संजय कुमार को मोदी सरकार 3.0 में राज्य मंत्री बनाया गया है. उन्हें गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. 

Advertisement
X
बंडी संजय कुमार मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाए गए
बंडी संजय कुमार मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाए गए

देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन गई है. नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. इसी के साथ मोदी सरकार 3.0 के कैबिनेट की तस्वीर भी साफ हो गई है. इस बार कैबिनेट में कई नए चेहरों को भी शामिल किया गया है तो कई पुराने चेहरे कैबिनेट में नहीं दिखेंगे. मोदी कैबिनेट में इस बार बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बंडी संजय कुमार का नाम भी शामिल है. उन्हें मोदी सरकार 3.0 में राज्य मंत्री बनाया गया है. उन्हें गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. 

12 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े बंडी संजय कुमार बीजेपी के चर्चित नेताओं में से एक हैं. उन्हें कट्टर हिंदुत्व विचारों के लिए जाने जाते हैं. बंडी संजय कुमार ने तेलंगाना की करीमनगर लोकसभा सीट से धमाकेदार जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार वेलिचला राजेंद्र राव को 2 लाख 25 हजार 209 वोटों से हराया है. वह दूसरी बार जीतक संसद पहुंचे हैं. इससे पहले 2019 के चुनावों में भी उन्होंने करीमनगर सीट से चुनाव लड़कर जीता था. तब वे 89,508 मतों के अंतर से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे.  

4 जुलाई 2023 को, कुमार ने तेलंगाना पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था और 21 जुलाई को उनकी जगह जी. किशन रेड्डी को नियुक्त किया गया. वहीं 30 जुलाई 2023 को कुमार को भाजपा का राष्ट्रीय महासचिव घोषित किया गया, और 4 अगस्त 2023 को उन्होंने यह पद संभाला,

Advertisement

आडवाणी की रथ यात्रा में निभाई अहम भूमिका

बंडी संजय का जन्म 11 जुलाई 1971 को बी. नरसेया और बी. शकुंतला के यहां हुआ था (Sanjay Kumar Date of Birth). उन्होंने 1986 में श्री सरस्वती शिशुमंदिर उन्नत पाठशाला, करीमनगर में अपनी माध्यमिक स्कूली शिक्षा पूरी की (Sanjay Kumar Education). संजय कुमार महज 12 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में शामिल हो गए थे. उन्होंने 1996 में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा के दौरान, पूरे अभियान को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया था. उन्हें आडवाणी की रथ यात्रा का पक्का सिपाही भी कहा जाता है.

2005 में चुने गए नगर निगम पार्षद 

कुमार 2005 में करीमनगर के 48वें डिवीजन के लिए नगर निगम पार्षद चुने गए थे और 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने से पहले तक इस पद पर रहे. संजय कुमार 2014 और 2018 में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनावों में करीमनगर से भाजपा के प्रत्याशी थे लेकिन दोनों ही मौकों पर उन्हें हार मिली. 2019 के आम चुनाव में, भाजपा ने उन्हें करीमनगर लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा और बंडी भाजपा की तेलंगाना राज्य इकाई के अध्यक्ष भी हैं. उनहोंने तेलंगाना राज्य भाजपा के अध्यक्ष के रूप में अपनी पार्टी के उम्मीदवार राघनंदन राव की दुबका उपचुनाव में जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जीएचएमसी नगर निकाय चुनाव 2020 में उन्होंने पूरी जिम्मेदारी ली और बीजेपी को दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनाया. 

Advertisement

कोरोना काल में लोगों की मदद करते दिखे थे बंडी संजय

कोरोना महामारी के दौरान, संजय लोगों से जुड़ने और उनकी मदद के लिए हमेशा सक्रिय दिखे. जनवरी 2022 में बंडी संजय कुमार को करीमपुर पुलिस ने राज्य सरकार के कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया. संजय पहली बार साल 2019 में लोकसभा चुनाव लड़े थे और अपने प्रतिद्वंदी बीआरएस के बी विनोद कुमार को एक लाख से अधिक वोटों से पराजित किया था. इस बार उनके सामने कांग्रेस से वेलिचाला राजेंद्र राव थे. बीआरएस बी विनोद कुमार थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement