scorecardresearch
 

असम: आज से खुल रहा काजीरंगा नेशनल पार्क, कोरोना गाइडलाइन्स का पालन जरूरी

करीब सात महीने के बाद असम का मशहूर काजीरंगा नेशनल पार्क खुल रहा है. राज्य सरकार ने अभी कुछ शर्तों के साथ नेशनल पार्क को खोला है, बाकी सुविधाओं को एक नवंबर से शुरू किया जाएगा.

Advertisement
X
असम काजीरंगा नेशनल पार्क (फोटो: रॉयटर्स)
असम काजीरंगा नेशनल पार्क (फोटो: रॉयटर्स)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खुल गया असम का काजीरंगा नेशनल पार्क
  • राज्य सरकार ने जारी की हैं कई शर्तें

कोरोना वायरस संकट के कारण लंबे वक्त से बंद रहा असम का काजीरंगा नेशनल पार्क आज से खुल गया है. आम लोगों के लिए कुछ शर्तों के साथ इसे खोलने का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की मौजूदगी में काजीरंगा नेशनल पार्क को खोला जा रहा है. 

शुरुआत में अभी कुछ शर्तें लागू की गई हैं. अभी सिर्फ जीप सफारी के जरिए ही पर्यटक सफर कर पाएंगे. क्योंकि बाढ़ के कारण अंदर जाने का रास्ता काफी खराब हुआ है, ऐसे में इसे धीरे-धीरे सुधारा जाएगा. साथ ही मौसम और अन्य कारणों की वजह से शुरू में सिर्फ जीप से सफर करने की इजाजत दी गई है. 

देखें: आजतक LIVE TV

अभी नेशनल पार्क में कुछ ही हिस्सों को खोला गया है, जबकि बाकी अन्य सुविधाओं को एक नवंबर को खोला जाएगा. नेशनल पार्क में एक नवंबर से ही हाथी की सवारी को शुरू कर दिया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, काजीरंगा पार्क में पांच और टूरिस्ट प्लेस को जोड़ा जाएगा. जिसमें बिश्वनाथ घाट, पानपुर एरिया शामिल रहेंगे. इसके अलावा तीन अन्य स्थानों को एक नवंबर से शामिल कर दिया जाएगा. नेशनल पार्क में एंट्री के लिए कुछ गाइडलाइन्स जारी की गई हैं, जिनका पालन हर किसी को करना होगा. 

आपको बता दें कि सात महीने बाद नेशनल पार्क खुल रहा है, इस बीच बाढ़ आने के कारण भी यहां जानवरों को काफी नुकसान पहुंचा. आंकड़ों के मुताबिक, करीब 153 जानवरों की मौत बाढ़ के कारण हुई थी.


 

Advertisement
Advertisement