भारतीय सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स (RR 44), जम्मू -कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की 178 बटालियन ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में शोपियां के बसकुचन इमामसाहिब क्षेत्र से दो लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दो हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं.
पुलिस के अनुसार, विशेष सूचना के आधार पर शोपियां के विशेष ऑपरेशन ग्रुप (SOG), 44RR और 178 बटालियन सीआरपीएफ ने बसकुचन में एक घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन (CASO) शुरू किया. ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और पास के एक बाग में आतंकियों की मौजूदगी देखी गई. इसके बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई की तो दो हाइब्रिड आतंकी इरफान बशीर और उजैर सलाम ने सरेंडर कर दिया.
आतंकियों से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
FIR दर्ज
पुलिस ने बताया कि दोनों आतंकियों को गिरफ्तार कर प्रासंगिक धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है. ये ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ चल रही सख्त कार्रवाइयों का हिस्सा है, जिसके तहत सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बल मिलकर आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं.