scorecardresearch
 

अनुराग ठाकुर ने 14 हजार फीट की ऊंचाई पर हैंडपंप से निकाला पानी, कही ये बात

लेह से 211 किलोमीटर दूर करज़ोक गांव में आईटीबीपी कर्मियों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भारत को एक मजबूत और बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, मजबूत (रक्षा) बलों को एक मजबूत सरकार का समर्थन प्राप्त है.

Advertisement
X
14 हजार फीट की ऊंचाई पर हैंडपंप चलाते अनुराग ठाकुर (फोटो- Anurag Thakur twitter)
14 हजार फीट की ऊंचाई पर हैंडपंप चलाते अनुराग ठाकुर (फोटो- Anurag Thakur twitter)

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें वह एक हैंडपंप को चलाते हुए नजर आ रहे हैं. ये हैंडपंप डीबरिंग गांव में हैं, जो कि 14000 फ़ीट की ऊंचाई पर मनाली-लेह हाईवे पर पड़ता है. इस वीडियो को ट्वीट करने के साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हैंडपंप चला के मीठा पानी पीना एक अलग अनुभूति दे गया. उनके इस वीडियो को 11 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया जा है, जबकि 1500 से ज्यादा लोग इसे  री-ट्वीट कर चुके हैं.

इससे पहले अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि भारत सबसे शक्तिशाली देशों में से एक है. और इसके रक्षा बलों और प्रणाली को एक मजबूत सरकार का समर्थन प्राप्त है. अपने दो दिवसीय लद्दाख दौरे के आखिरी दिन सूचना और प्रसारण मंत्री ने सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कर्मियों के साथ-साथ भारत-चीन सीमा के पास चुमुर क्षेत्र में स्थानीय लोगों से बातचीत की. 

 

एक बयान के अनुसार, ठाकुर ने कहा कि लद्दाख के लोगों को बाहरी प्रभावों के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि सरकार ने सीमाओं की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए हैं.

लेह से 211 किलोमीटर दूर करज़ोक गांव में आईटीबीपी कर्मियों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भारत को एक मजबूत और बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, मजबूत (रक्षा) बलों को एक मजबूत सरकार का समर्थन प्राप्त है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक है.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने सुरक्षा बलों के साहस की सराहना करते हुए कहा कि उनकी दृढ़ता के कारण देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि सरकार सशस्त्र बलों के तीनों अंगों को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. उन्होंने कहा कि देश की भलाई के लिए काम करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है.

 

Advertisement
Advertisement