बीते दिन यानी गुरुवार को एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी भाजपा में शामिल हो गए. उनके इस फैसले के बाद राजनीति में एक बयानबाजी का दौर चल पड़ा है. बीते दिन ही उनके पिता ने इस फैसले को गलत बताया था और कहा भी था अनिल एंटनी का यह फैसला आहत करने वाला है. इसके एक दिन बाद शुक्रवार को अनिल एंटनी के छोटे भाई अजीत ने भी अनिल के फैसले को गलत ठहराया है.
अजीत एंटनी ने कहा कि उनके भाई ने गुस्से में ऐसा फैसला लिया है और भगवा पार्टी उन्हें ठीक उसी तरह बाहर कर देगी जैसे कि ‘कड़ी के पत्तों’ को इस्तेमाल करने के बाद फेंक दिया जाता है. पत्रकारों से बात करते हुए अजीत एंटनी ने कहा कि अनिल ने अपने फैसले के बारे में परिवार को जरा सा भी संकेत नहीं दिया था और गुरुवार को चैनलों पर इस घटनाक्रम के बारे में खबर फ्लैश देखना उन सभी के लिए झटका था.
'भाई के फैसले से पिता को पहुंचा दुख'
उन्होंने यह भी कहा कि नई दिल्ली स्थित उनके मुख्यालय में अनिल को भाजपा की सदस्यता स्वीकार करते देख उनके पिता बहुत दुखी हुए थे. अजीत ने कहा, 'मैंने पप्पा (एके एंटनी) को घर के एक कोने में बेहद दर्द के साथ बैठे हुए देखा. मैंने उन्हें अपने जीवन में इतना कमजोर कभी नहीं देखा. उन्होंने आंसू नहीं बहाए.'
'कांग्रेस से नाराजगी की वजह तो ठीक लेकिन भाजपा जॉइन करना अप्रत्याशित...'
अजीत एंटनी ने कहा कि उनके भाई के पास भाजपा में शामिल होने के अपने कारण होंगे, वे बोले कि उन्हें कांग्रेस पार्टी के अज्ञात कार्यकर्ताओं से कई अपमानजनक कॉल आते थे, जिससे कि अनिल एंटनी आहत थे. अनिल के छोटे भाई ने कहा, 'मैंने सोचा था कि वह (कांग्रेस) पार्टी से गुस्से में दूर रहेंगे, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह भाजपा में चले जाएंगे. यह फैसला पूरी तरह से अप्रत्याशित था.'
भाई के फैसले पर अजीत एंटनी ने दिया बयान
अनिल के भाजपा में शामिल होने के फैसले को 'बहुत आवेगी' करार देते हुए अजीत एंटनी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह अपनी गलतियों को सुधारने के बाद कांग्रेस पार्टी में वापस जरूर आएंगे. अजीत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर उन्हें लगता है कि यह उनके राजनीतिक भविष्य के लिए अच्छा है तो वह भाजपा में बने रह सकते हैं.
'कड़ी के पत्ते की तरह बाहर फेंक देगी भाजपा'
अजीत ने स्पष्ट कहा, 'वह शायद चले गए होंगे, क्योंकि उन्हें लगा कि यह उनके लिए अच्छा होगा. लेकिन, मैं बार-बार कहूंगा कि वे (भाजपा) उन्हें कड़ी पत्ते की तरह बाहर फेंक देंगे.' कुछ साल पहले भाजपा में शामिल हुए अल्फोंस कन्ननथानम और टॉम वडक्कन जैसे नेताओं का उदाहरण देते हुए, अजीत ने कहा कि भाजपा सभी को अस्थायी रूप से इस्तेमाल करेगी और उन्हें इस्तेमाल किए गए कड़ी पत्ते की तरह बाहर फेंक देगी.
भाजपा में शामिल हुए अनिल एंटनी
आपको बता दें कि अनिल एंटनी गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और वी मुरलीधरन की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए थे. उनके इस फैसले पर कांग्रेस नेता और अनिल एंटनी के पिता एके एंटनी ने कहा था कि यह एक गलत निर्णय था. पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा था, 'अनिल के भाजपा में शामिल होने के फैसले से मुझे गहरा दुख हुआ है. यह एक गलत फैसला था.'
BBC की डॉक्यूमेंट्री से अलग हुईं राहें
गौरतलब है कि केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डिजिटल मीडिया सेल के प्रमुख अनिल ने दो महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी BBC की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री फिल्म पर पार्टी के रुख की आलोचना करने के बाद कांग्रेस छोड़ दी थी और कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अब देश की बजाय एक परिवार के हित के लिए ही सोचती है.