scorecardresearch
 

टीकाकरण में आंध्र प्रदेश ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 10 लाख से अधिक लोगों को लगाई वैक्सीन

आंध्र प्रदेश सरकार के अनुसार रविवार को दोपहर साढ़े तीन बजे तक राज्य भर में कुल 10,42,233 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. YS जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने इस सामूहिक टीकाकरण अभियान के लिए अपने गांव/वार्ड सचिवालय सिस्टम का इस्तेमाल किया. इससे पहले एक दिन में 6 लाख वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड भी आंध्र के नाम दर्ज है. 

Advertisement
X
कोरोना का टीका लगवाता स्वास्थ्यकर्मी (फ़ाइल फोटो- PTI)
कोरोना का टीका लगवाता स्वास्थ्यकर्मी (फ़ाइल फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आंध्र प्रदेश में एक दिन में लगाई गई 10 लाख से अधिक वैक्सीन
  • तेलंगाना सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखी चिट्ठी 
  • कहा- वैक्सीन हब के रूप में उभरा हैदराबाद 

देश में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में टीकाकरण अभियान चल रहा है. आंध्र प्रदेश भी कोरोना महामारी की दूसरी और पहली लहर दोनों में बुरी तरह प्रभावित रहा है. लेकिन रविवार को आंध्र प्रदेश ने एक मिलियन से अधिक (10,42,233) कोरोना वैक्सीन की डोज देकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया. 

आंध्र प्रदेश में हो रहा रिकॉर्ड टीकाकरण  

आंध्र प्रदेश सरकार के अनुसार रविवार को दोपहर साढ़े तीन बजे तक राज्य भर में कुल 10,42,233 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. YS जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने इस सामूहिक टीकाकरण अभियान के लिए अपने गांव/वार्ड सचिवालय सिस्टम का इस्तेमाल किया. इससे पहले एक दिन में 6 लाख वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड भी आंध्र के नाम दर्ज है. 

आंध्र प्रदेश में कोविड पॉजिटिव दर 5.5% है, जबकि राज्य में मृत्यु दर 0.6% है. शनिवार को राज्य में 1,03,935 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 5674 पॉजिटिव पाए गए. 

तेलंगाना सरकार की स्वास्थ्य मंत्री को चिट्ठी 

वहीं तेलंगाना सरकार के मंत्री केटीआर ने हैदराबाद में युद्ध स्तर पर एक वैक्सीन टेस्टिंग सुविधा स्थापित करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने पत्र में लिखा कि तेलंगाना सरकार इस सुविधा को फास्ट ट्रैक मोड पर स्थापित करने में अपना पूरा सहयोग देगी. तेलंगाना सरकार के मंत्री ने कहा कि टेस्टिंग सेंटर को मौजूदा सेट अप में स्थापित किया जा सकता है. 

Advertisement

वैक्सीन हब के रूप में उभरा हैदराबाद 

तेलंगाना के मंत्री केटीआर ने कहा कि हैदराबाद वैश्विक वैक्सीन का एक तिहाई उत्पादन करके दुनिया की टीकाकरण राजधानी के रूप में उभरा है. राज्य सरकार हैदराबाद के जीनोम वैली क्लस्टर में आवश्यकतानुसार जमीन की सुविधा देने में सक्षम है, जो कि वैक्सीन हब के रूप में उभरा है. 

उन्होंने कहा कि 'कोवैक्सीन का हैदराबाद में भी निर्माण किया जा रहा है. दूसरी टेस्टिंग सुविधा स्थापित करने की तत्काल आवश्यकता है. हैदराबाद ऐसी सुविधा की मेजबानी के लिए एक आदर्श स्थान है, क्योंकि शहर में बड़ी संख्या में वैक्सीन निर्माता हैं. 

Advertisement
Advertisement