scorecardresearch
 

दिल्ली-एनसीआर की हवा 'खतरनाक', नोएडा-गाजियाबाद में बढ़ा प्रदूषण, मेरठ में AQI 500 पार

Pollution Level in Delhi-NCR: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है, जबकि उत्तर प्रदेश के मेरठ में हवा की गुणवत्ता में गिरावट होने के साथ AQI 500 के पार है. एनसीआर के शहरों में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर चिंता बढ़ा रहा है.

Advertisement
X
Pollution in Delhi-NCR: प्रदूषण का स्तर बढ़ा
Pollution in Delhi-NCR: प्रदूषण का स्तर बढ़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहा प्रदूषण
  • ग्रेटर नोएडा-मेरठ की हवा सबसे खराब

Delhi-NCR Air Quality: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत देश के विभिन्न राज्यों में सर्दियों की सुगबुगाहट के साथ ही प्रदूषण के स्तर में इजाफा होने लगा है. दिल्‍ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों में वायु गुणवत्ता (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है, जबकि उत्तर प्रदेश के मेरठ में हवा की गुणवत्ता में गिरावट होने के साथ AQI 500 के पार है, जो खतरनाक श्रेणी के अंतर्गत आता है. एनसीआर के शहरों में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर चिंता बढ़ा रहा है. देश के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में ज्‍यादातर दिल्‍ली-एनसीआर के इलाके शामिल हैं. इनमें उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) टॉप पर है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 244 रहा. जबकि बल्लभगढ़ का एक्यूआई 271 रिकॉर्ड किया गया. जबकि फरीदाबाद में AQI 250 के आस-पास बना हुआ है. जो कि 'मध्यम' श्रेणी में आता है. 

Advertisement

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक में प्रदूषण का स्‍तर 0-50 तक होने पर न्‍यूनतम प्रभाव होता है. AQI शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच एक्यूआई को 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' यानी 'खतरनाक' श्रेणी में माना जाता है.

NCR Air Quality (AQI)

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाओं के कारण वायु की गुणवत्ता घटने से हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है.

वायु प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू करने जा रही है. सीएम केजरीवाल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि हम सबको अपने स्तर पर प्रदूषण कम करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने होंगे. पिछले साल 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान के अच्छे नतीजे मिले थे. इस बार दिल्ली सरकार की तरफ से 18 अक्टूबर से यह कैंपेन अधिकारिक रूप शुरू हो रहा है.

 

Advertisement
Advertisement