scorecardresearch
 

टेक ऑफ से ठीक पहले एयर इंडिया के विमान में आई तकनीकी खराबी, केंद्रीय मंत्री थीं सवार

बेंगलुरु से हैदराबाद के लिए उड़ान भर रही एयर इंडिया की फ्लाइट में टेकऑफ से पहले ही कुछ खराबी आ गई. जिसके बाद विमान को रनवे से वापस पार्किंग वाले स्थान पर ले जाना पड़ा, विमान में केंद्रीय मंत्री सवार थीं.

Advertisement
X
एयर इंडिया के प्लेन में आई थी खराबी (फाइल फोटो)
एयर इंडिया के प्लेन में आई थी खराबी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी
  • टेक ऑफ से पहले ही रोकना पड़ा विमान
  • केंद्रीय मंत्री थीं विमान में सवार

एयर इंडिया (Air India) की एक फ्लाइट में रविवार को तकनीकी खराबी आने के कारण उसे टेकऑफ करने से रोका गया. इस फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) सवार थीं, जो कर्नाटक के बेंगलुरु से उड़ान भर रही थीं.

बेंगलुरु से हैदराबाद जा रही एयर इंडिया की इस फ्लाइट को शाम 6.45 बजे उड़ान भरनी थी. लेकिन फ्लाइट में कुछ तकनीकी खराबी आ गई. गनीमत की बात ये रही कि टेकऑफ से तुरंत पहले इस खराबी का पता चल गया. ऐसे में पायलट विमान को रन-वे से वापस पार्किंग बे में ले आया.

इसके बाद एयर इंडिया (Air India) की दूसरी फ्लाइट को लगाया गया, जिसमें मंत्री और अन्य यात्रियों ने सफर किया. 

शोभा करंदलाजे केंद्र सरकार में कृषि राज्य मंत्री हैं. मंत्री के दफ्तर की ओर से जारी बयान के मुताबिक, शोभा करंदलाजे ने एयरपोर्ट के लॉन्ज में ही दूसरे विमान का इंतज़ार किया और किसी तरह की विशेष सुविधा लेने से इनकार कर दिया. 

Advertisement
Advertisement