scorecardresearch
 

अजय राय बने यूपी अध्यक्ष, क्या डूबती कांग्रेस को दे पाएंगे संजीवनी?

कांग्रेस में प्रशासनिक फेरबदल, किन नेताओं को मिली नई जिम्मेदारी, आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल को पाकिस्तान PM का एडवाइजर बनाने के क्या हैं मायने और भारत-आयरलैंड टी20 सीरीज़ बुमराह के लिए कैसे है लिटमस टेस्ट? सुनिए 'आज का दिन' में.

Advertisement
X
akd
akd

कल जब भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, तो कांग्रेस की ओर से भी शाम को ही संगठन में बड़े फेरबदल की ख़बर आ गई. कांग्रेस ने मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी महासचिव और रणदीप सिंह सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का प्रभारी महासचिव की ज़िम्मेदारी सौंपी. इसके अलावा पार्टी ने पूर्व विधायक अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया.

अजय राय ने भाजपा से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. और साल 2014 और 2019 में नरेंद्र मोदी से वाराणसी सीट पर चुनावी मैदान में भिड़ चुके हैं. गैंगस्टर मुख़्तार अंसारी के साथ भी अजय राय का पुराना इतिहास रहा है, अजय के भाई अवधेश राय की हत्या मुख़्तार अंसारी ने दिनदहाड़े की थी. फ़िलहाल कांग्रेस यूपी में अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रही है, पार्टी ने अजय राय को राज्य का कमान सौंप कर, क्या राजनीतिक दांव खेला है और मध्यप्रदेश में रणदीप सुरजेवाला के लिए क्या चुनौतियां होंगी? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

_________

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के इस्तीफे के बाद अनवर उल हक काकड़ को देश का केयरटेकर प्रधानमंत्री बनाया गया है. काकर के कैबिनेट में मुशाल हुसैन मानवाधिकारों पर पीएम की विशेष सहायक होंगी. मुशाल कश्मीर के अलगाववादी नेता और टेरर फंडिंग मामले में जेल में बंद यासीन मलिक की पत्नी हैं. मुशाल अपने पति के लिए पाकिस्तान के नेताओं और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से लगातार अपील कर रही है कि उनके पति को बचाया जाए क्योंकि वो बेगुनाह है. रही बात मुशाल हुसैन को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का सलाहकार बनाने की तो, उनके पास पाकिस्तान के साथ-साथ, ब्रिटेन की भी नागरिकता है, देश का संविधान कहता है कि जिस व्यक्ति के पास दोहरी नागरिकता है, उसे मंत्रीपद नहीं दी जा सकता. मगर हां, बतौर सलाहकार प्रधानमंत्री के साथ काम कर सकती हैं, इसलिए सवाल उठना लाज़मी है कि क्या भारत-पाक के रिश्तों को प्रभावित कर सकती हैं, क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ शांति की पहल पर ज़ोर दे रहे थे, कश्मीर को लेकर वो क्या राय रखती हैं? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

Advertisement

—-----------------------------
आज से इंडिया और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों के सीरीज़ की शुरुआत होगी. भारतीय टीम की अगुवाई लगभग एक साल बाद मैदान पर वापसी कर रहे पेसर जसप्रीत बुमराह करेंगे. लंबी इंजरी के बाद प्रसिद्ध कृष्णा की भी टीम में वापसी हुई है, स्पिन खेमे की ज़िम्मेदारी रवि बिश्नोई, शाहबाज अहमद और वाशिंगटन सुंदर के कंधो पर होगी. स्टार प्लेयर्स की गैरमौजूदगी में, रिंकु सिंह, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, संजू सैमसन बैटिंग डिपार्टमेंट को लीड करेंगे. यहां तक के लिए हेड कोच राहुल द्रविड और नेशनल प्रमुख अकेडमी के चीफ़ वी.वी.एस. लक्ष्मण भी टीम के साथ मौजूद नहीं होंगे. कोच सितांशु कोटक और साईराज बहुतुले टीम के मार्गदर्शन और हौंसला अफ़जाई के लिए साथ होंगे, लेकिन इस सीरीज़ में सबकी नज़र जसप्रीत बुमराह की वापसी पर होगी, कितना महत्वपूर्ण होगा ये सीरीज़ भारतीय पेसर के लिए, सीरीज़ के लिए लगभग सभी बड़े प्लेयर्स को रेस्ट दिया गया है, कोच भी साथ नहीं होंगे, कैसे मैनेज करेंगे? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

Advertisement
Advertisement