संसद भवन की सुरक्षा में सेंध के मामले में आरोपियों के पकड़े जाने के बाद अब नया खुलासा हुआ है. संसद भवन में घुसपैठ कर प्रदर्शन करने के लिए आरोपी 7 स्मोक कैन लेकर पहुंचे थे.
आरोपियों का मकसद बड़ा संदेश देना था. मास्टरमाइंड ललित झा के साथ ही सभी आरोपियों ने 3 प्लान बनाए थे, जिसमें एक प्लान संसद के बाहर प्रदर्शन करना था लेकिन इसको लेकर ललित झा ने कहा था कि इससे देश और मीडिया में बड़ा संदेश नहीं जाएगा इसलिए संसद के अंदर घुसपैठ करना चाहिए.
इंटरनेट से सीखी तकनीक
पूछताछ में ये भी सामने आया है कि पकड़े गए आरोपियों ने इंटरनेट से बहुत सारी चीजें सीखी थी. इसमें संसद की सुरक्षा कैसी होती है, इसके लिए पुराने वीडियो देखे, कैसे सुरक्षित चैट्स की जाती सकती है ये जाना और समझा था. यही वजह है की सभी आरोपी सिग्नल एप पर बात करते थे ताकि पकड़े न जाएं.
अब तक की जांच में ललित ही खुद को इस पूरे मामले का मास्टमाइंड बता रहा है, अधिकारियों को वो अभी तक सेल्फ रेडिक्लाइज लग रहा है. जांच में ये भी सामने आया है कि ललित झा ने कई युवाओं को अपने सोशल मीडिया पेज के जरिए जोड़ा था और अपने मकसद के लिए उनका ब्रेन वॉश किया था.
बता दें कि 13 दिसंबर को 2 आरोपी दर्शक दीर्घा से लोकसभा चैंबर में कूद गए थे. एक आरोपी एक बेंच से दूसरी बेंच पर जंप लगाता हुआ आगे बढ़ रहा था, जबकि दूसरा युवक तेजी से आसन की ओर बढ़ रहा था. इन आरोपियों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी के तौर पर हुई है. वहां उन्होंने स्मोक कैन के जरिए पूरे सदन में धुआं फैला दिया था जिससे सांसद बेहद डर गए थे.
बता दें कि संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाए जाने के बाद सभी आरोपियों का फोन लेकर ललित झा मौके से फरार हो गया था. वो राजस्थान जाकर छुप गया था.
दिल्ली-जयपुर बॉर्डर के पास फेंक दिया मोबाइल
पकड़े जाने के बाद ललित झा ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि उसने अपना फोन दिल्ली-जयपुर बॉर्डर के पास फेंक दिया था और अन्य आरोपियों के फोन नष्ट कर दिए थे.
वहीं इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट को बताया है कि संसद की सुरक्षा में लापरवाही के मास्टरमाइंड ललित झा ने खुलासा किया कि वे लोग देश में अराजकता पैदा करना चाहते थे, ताकि वे सरकार को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए मजबूर कर सकें. पुलिस पूछताछ में ललित ने इस मामले में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया है. उसने बताया कि वह कैसे पूरे मामले का मास्टरमाइंड बना है.