scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की बैठक, नए वोटर्स और महिलाओं पर फोकस

लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. लोकसभा को लेकर बीजेपी की बैठक में तय हुआ है कि देशभर में विधानसभा स्तर पर नए वोटर्स को लेकर सम्मेलन और महिला सम्मेलन किए जाएंगे.

Advertisement
X
बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नया नारा दिया है
बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नया नारा दिया है

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. लोकसभा को लेकर बीजेपी की एक बैठक में तय हुआ है कि देशभर में विधानसभा स्तर पर नए वोटर्स को लेकर सम्मेलन और महिला सम्मेलन किए जाएंगे. फर्स्ट टाइम वोटर्स, युवाओं और महिला मतदाताओं से ज्यादा संपर्क किया जाना चाहिए ऐसा मीटिंग में तय हुआ है.

मंगलवार को ही बीजेपी ज्वॉइनिंग कमेटी की भी बैठक हुई. इसमें तय हुआ कि बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले दूसरे दलों से बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल कराएगी. इसमें दूसरी पार्टियों के नेताओं की ज्वाइनिंग से जुड़े रोडमैप पर भी चर्चा हुई. बैठक में हेमंत बिस्वा शर्मा, भूपेंद्र यादव, अनुराग ठाकुर, बीएल संतोष समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement