scorecardresearch
 

लोकसभा में जब टमाटर की माला पहनकर पहुंचे AAP सांसद सुशील कुमार गुप्ता 

संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है और विपक्ष की ओर से सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता संसद में टमाटर की माला पहनकर पहुंचे हैं.  

Advertisement
X
संसद में टमाटर की माला पहनकर पहुंचे AAP सांसद
संसद में टमाटर की माला पहनकर पहुंचे AAP सांसद

देशभर में महंगाई चरम पर है. सब्जियों के दाम आसमान पर हैं. इनमें सबसे ज्यादा महंगाई टमाटर के दामों में दिखाई दे रही है. इस समय टमाटर की कीमतें 150 से 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है और विपक्ष की ओर से सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता संसद में टमाटर की माला पहनकर पहुंचे हैं.  

'खरीदने की हिम्मत नहीं...', टमाटर के दाम ने किया बेबस, रुला देगा इस सब्जी वाले का दर्द, Video
 

कांग्रेस की ओर से जब लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया तो इस पर शुरुआती चर्चा में कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने महंगाई को लेकर भी सरकार को घेरा. इस दौरान उन्होंने लल्लनटॉप द्वारा कवर किए गए दिल्ली की आजादपुर मंडी में एक सब्जी विक्रेता का मामला भी उठाया.  

क्या हुआ था आजादपुर मंडी में?   

बता दें कि 28 जुलाई को हमारे सहयोगी लल्लनटॉप का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक सब्जी विक्रेता ऑन कैमरा भावुक हो गया क्योंकि महंगाई की वजह से वह कोई सब्जी नहीं खरीद पाया था. उन्होंने कहा कि हम टमाटर लेने आए थे, लेकिन दाम देखकर हिम्मत नहीं हो रही है. जब उनसे पूछा गया कि आपका ठेला ऐसे ही खाली जाएगा तो वह शांत हो गए. वह दाएं-बाएं देखने लगे और सिर झुकाकर आंखों में आए आंसू को पोछने लगे थे. फिर उन्होंने बताया था कि जहांगीर पुरी में किराए पर रहते हैं, 4000 किराया है. रिपोर्टर पूछता है, कमाई कितनी होती है. रामेश्वर कहते हैं कि 100 रुपये का रोज का भी हिल्ला (कमाई) नहीं है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement