scorecardresearch
 

आज का दिन: ट्विटर पर कसता जा रहा है शिकंजा, इस केस में MD से हुई पूछताछ

कल शाम इंडिया टुडे टीवी ने अपने सूत्रों के बिनाह पर ये ख़बर भी ब्रेक किया कि टूलकिट विवाद में 31 मई को दिल्ली पुलिस ने ट्विटर से पूछताछ भी की है और उसमें कई चौंका देने वाली जानकारी सामने आयी है.

Advertisement
X
ट्विटर के दफ्तर में दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो)
ट्विटर के दफ्तर में दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो)

आज तक रेडियो पर 17 जून के सुबह के न्यूज़ एनालिसिस पॉडकास्ट में जिन ख़बरों बात होगी वो ख़बरें नीचे दी जा रही हैं. अमन गुप्ता ने एक्सपर्ट्स के साथ इन पर विस्तार से चर्चा की है. इसे सुनने के लिए यहां क्लिक करें या इस स्टोरी के आख़िर में भी लिंक दी गई हैं वहां जाकर भी आप इस न्यूज़ पॉडकास्ट तक पहुंच जाएंगे. 

ट्विटर के लिए बुधवार का दिन अच्छा नहीं रहा. कई खबरों और मुद्दों से ट्विटर ही, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था. सबसे पहले तो ट्विटर को भारत में मिलने वाली लीगल प्रोटेक्शन यानी कानून सुरक्षा खो जाने को लेकर एक उहापोह को स्थिति रही। फिर ट्विटर पर गाज़ियाबाद में एक केस भी दर्ज हुआ. ट्विटर पर अबतक का ये पहला केस था जिसमें ये आरोप भी लगाए गए कि ट्विटर भ्रामक कंटेट नहीं हटाता. ट्विटर की मुश्किलें यहीं नहीं रुकी. कल शाम इंडिया टुडे टीवी ने अपने सूत्रों के बिनाह पर ये ख़बर भी ब्रेक किया कि टूलकिट विवाद में 31 मई को दिल्ली पुलिस ने ट्विटर से पूछताछ भी की है और उसमें कई चौंका देने वाली जानकारी सामने आयी है. दरअसल, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने 18 मई को एक ट्वीट कर दिया था, जिसमें उन्होंने एक टूलकिट का हवाला देते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया था, कांग्रेस पार्टी एक टूलकिट के जरिए कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बिगाड़ने का काम कर रही है। कांग्रेस ने इसपर आपत्ति जताई और टूलकिट के इस मसले पर ट्विटर ने कार्रवाई करते हुए संबित पात्रा के ट्वीट को मैनिपुलेटेड ट्वीट बताया था. अब मैनीपुलेटेड मीडिया का टैग लगाना ट्विटर को महंगा पड़ रहा है. तो दिल्ली पुलिस इसमें किस बात की जाँच कर रही है? ट्विटर के एमडी से जो पूछताछ और छानबीन हुई, उसमें मोटे तौर पर क्या सामने निकल कर आया है ?

Advertisement


लगभग 36 सालों के बाद बुधवार को दो ऐसे देशों के राष्ट्राध्यक्ष आमने- सामने आए जिनके बीच की तकरार किसी से छिपी नहीं है. यानि अमेरिका और रूस. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की कल स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा में एक मीटिंग हुई. इसमें दोनों देशों के विदेश मंत्री भी मौजूद थे. इन दोनों देशों के बीच होने वाली वार्ता को लेकर लगभग पूरी दुनिया में चर्चा हो रही थी. इस बैठक के मुद्दों को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब जब ये मुलाकात हो गई है. सब बातें हमारे सामने हैं, तो किन विषयों पर चर्चा हुई, बैठक के दौरान माहौल कैसा रहा ये सब जानना बहुत जरूरी है और महत्वपूर्ण भी, ख़ासकर तब जब दोनों ही देश सुप्रीम पावर के तौर पर दुनिया के सामने हैं. तो इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा की गई? और इस दौरान दोनों नेताओं के हाव- भाव और वहाँ का माहौल कैसा था? क्या इस बैठक ने दोनों देशों के बीच वर्षों से चली आ रही तनातनी ख़त्म होने की कुछ संभावना बनी? और इस बैठक के भारत-चीन सहित सभी एशियाई देशों के संदर्भ में क्या मायने हैं?

ट्विटर पर बुधवार को एक वीडियो खूब वायरल हुआ जिसमें फुटबॉलर रोनाल्डो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं और उनके सामने कोका कोला की दो बोतलें और एक पानी की बोतल रखी थी। रोनाल्डो ने वहां रखी दोनों कोका कोला की बोतल को हटा दिया और पानी की बोतल उठाकर कहा कि अगुआ यानि पानी. बस फिर क्या था, 25 सेकंड के इस पूरे वाक्ये का असर कुछ ऐसा हुआ कि कोका कोला के शेयर धड़ाधड़ गिरने लगे और इसकी वजह से कोका कोला बनाने वाली कंपनी को एक दिन में ही 29 हज़ार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया.  ऐसे में, एक सेलेब्रिटी का लोगों पर क्या प्रभाव पड़ता है जिस भी ब्रांड को वो सेलेब्रिटी प्रमोट कर रहा होता है. क्या लोग उसी की बदौलत खिंचे चले जाते हैं? क्या रोनाल्डो ने जो किया प्रशंसा के लायक है?

Advertisement

मेकअप और ब्यूटी प्रॉडक्ट्स के नियमित इस्तेमाल से कैंसर, थायराइड जैसी कई बीमारियां हो सकती हैं। हाल ही में एनवायरनमेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजी में पब्लिश एक स्टडी में के मुताबिक ब्यूटी प्रॉडक्ट्स ख़तरनाक है. स्टडी के अनुसार दुनिया के सबसे टॉप मेकअप ब्रांड के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में जहरीला फ्लोरीन केमिकल मिला है. अमेरिका व कनाडा में यूज किए जा रहे मस्कारा, फाउंडेशन, नेल पेंट, लिप बाम, आईलाइनर, ब्लशर, लिपस्टिक की जांच की, जिसके आधे से ज्यादा नमूनों में खतरनाक केमिकल्स मिले. इनमें वाटरप्रूफ मस्कारा के 82%, लिक्विड लिपस्टिक के 62% और फाउंडेशन के 63% ब्रांड शामिल है. इन प्रोडक्ट्स में फ्लोरीन की मात्रा इतनी ज्यादा थी कि वैज्ञानिक भी हैरान रह गए. आपको साथ में ये भी बता दूं कि प्रॉडक्ट्स पर किया गया यह अब तक की पहली ऐसी रिसर्च है. अभी जो आंकड़े मैंने बताए उसमें सबसे ज्यादा फ्लोराइम वॉटरप्रूफ मस्कारा में पाया गया है. तो वाटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स से जुडी क्या चिंताएँ है?आज कल जो वाटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स मार्किट में उपलब्ध है क्या वो इस केमिकल के इस्तेमाल के बिना नहीं बन सकते है? इनके रोज़ाना इस्तेमाल से किस तरह के स्किन रिलेटेड प्रोब्लेम्स आम तौर पर हो सकती हैं? और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले?

Advertisement

ऊपर दी गईं तमाम ख़बरों पर विस्तार से बात के अलावा, हेडलाइंस और आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

17 जून 2021 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisement
Advertisement