राजस्थान में हमने कुछ ही महीने पहले कांग्रेस की खींचतान देखी थी. गहलोत ने बड़ी मुश्किल से अपनी सरकार बचाई थी. अब ऐसी ही खींचातानी बीजेपी में दिख रही है. यहां खुलकर दो नेता लड़ रहे हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और पूर्व स्पीकर कैलाश मेघवाल जो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के विश्वस्त माने जाते हैं. वसुंधरा गुट के कई विधायकों ने BJP के बड़े नेताओं को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया था कि पार्टी का दूसरा गुट विधानसभा में उन्हें बोलने नहीं देता. इसके बाद राजस्थान BJP के प्रभारी अरुण सिंह ने वसुंधरा गुट के सभी विधायकों को बुलाया और समझाया. हालाँकि मामला सुलटा भी नहीं था कि दूसरा मसला खड़ा हो गया. गुलाबचंद कटारिया के पास दो पद हैं. एक तो वे नेता प्रतिपक्ष हैं, दूसरा लोक लेखा समिति के अध्यक्ष भी हैं. विरोधियों ने कहा है कि वो एक पद छोड़ें. कटारिया ने मना कर दिया है. तो राजस्थान बीजेपी की इस लड़ाई के मूल में कौन हैं, वजह क्या हैं.. ये समझा हमने राजस्थान में आजतक रेडियो रिपोर्टर शरत कुमार से.
देश बड़े दिन से बाट जोह रहा था कि सरकार नीरव मोदी को वापस लेकर आए. पी.एन.बी. को क़रीब साढ़े 11 हज़ार करोड़ का चूना लगाकर नीरव लंदन में छिप गया था. अब लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उसकी याचिका ठुकरा दी है और उसे भारत भेजे जाने को मंज़ूरी दी है. जज सैमुअल गोजी ने कहा कि ये साफ़ है कि नीरव को भारत के कई सवालों के जवाब देने हैं और भारत में उसे दोषी करार दिए जाने की पूरी संभावना है. कोर्ट से ज़मानत भी ख़ारिज हो गई है, यानि वो जेल में ही रहेंगे. क़रीब दो साल तक भारतीय एजेंसियों ने ये लड़ाई लड़ी है तो जानते हैं कि कल यूके की अदालत में क्या-क्या हुआ, क्या दलीलें रखी गईं.. बता रहे हैं इंडिय टुडे में सीनियर असिस्टेंट एडिटर प्रभाष दत्ता.
गाना आपने सुना ही होगा.. महंगाई डायन खाय जात है. आजकल आलम यही है. महंगाई डायन हो गई है. एकाध चीज़ में तो बर्दाश्त कर भी लें लेकिन हर चीज़ के दाम बढ़ गए हैं. प्याज़, टमाटर, डीज़ल पेट्रोल, गैस सिलेंडर सब मिडिल क्लास की जेब काट रहा है. अब भारतीय रेल ने भी किराया बढ़ाया है. लॉजिक ये दिया है कि कम दूरी की ट्रेनों का किराया हम इसलिए बढ़ा रहे हैं ताकि लोग बेवजह की यात्रा ना करें कोरोना काल में. अब एक तरफ तो सरकार हमें भरोसा दिला रही है कि अब सब ठीक है… वैक्सीन आ गई है.. हमने कोरोना क़ाबू कर लिया है.. फिर पब्लिक इवेंट भी कोई रुक नहीं रहा.. इलेक्शन लड़े जा रहे हैं पर दूसरी तरफ़ रेलवे चाह रहा है लोगों की भीड़ ना हो नहीं तो कोरोना बढ़ जाएगा. तो ये अजीब से क़िस्म का एक कॉन्ट्राडिक्शन है. इसे समझने के लिए हमने बात की इंडिया टुडे हिंदी पत्रिका के एडिटर और आर्थिक मामलों के जानकार अंशुमान तिवारी से.
और कल अहमदाबाद टेस्ट में इंग्लैंड की टीम का बाजा बज गया.टीम इंडिया धूम धाम से जीती. दस विकेट की ये जीत टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही मिल गई. कमाल किया अक्षर पटेल और अश्विन ने. लास्ट रनिंग में तो इंग्लैंड 81 रन ही बना सकी. इंडिया ने 48 रन बनाकर मैच जीत लिया. अक्षर ने कुल 11 विकेट लिए. तो इस मैच के हाई पॉइंट्स क्या रहे और मैच का टर्निंग पॉइंट आप किसे कहेंगे, ये पूछा हमने खेल पत्रकार मोहम्मद इक़बाल से.
साथ ही आज की तारीख का इतिहास और अख़बार का हाल तो है ही. ये सब कुछ सिर्फ आधे घंटे के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.
आज का दिन सुनने के लिए यहां क्लिक करें