scorecardresearch
 

आज का दिन: असम-मिजोरम सीमा विवाद में क्यों चली गोलियां, समाधान से दूर क्यों सरकार?

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने दावा किया है कि फायरिंग में असम पुलिस के 6 जवानों की मौत हो गई है. असम के कछार जिले के एसपी वैभव निंबालकर चंद्रकार भी घायल हुए हैं. इसके साथ ही 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को भी हिंसा में चोटें आई हैं.

Advertisement
X
लंबे समय से जारी है मिजोरम-असम सीमा विवाद.
लंबे समय से जारी है मिजोरम-असम सीमा विवाद.

ज़मीन के टुकड़े को लेकर लड़ाइयों का इतिहास रहा है. दुनिया के कई देश इस मसले पर उलझे हुए हैं. भारत का भी चीन और पाकिस्तान के साथ ज़मीन को लेकर फ़साद है. सालों से चला आ रहा है. अब देश तो देश, एक देश के दो राज्य भी ज़मीन के मुद्दे पर भिड़ जाएं तो बात गले कम उतरती है लेकिन भारत के ही पूर्वोत्तर के दो राज्य असम और मिज़ोरम में सीमा विवाद का मुद्दा काफ़ी समय से चला आ रहा है. कल इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दोनों राज्यों की पुलिस और नागरिकों के बीच झड़प हुई है, दोनों तरफ से पहले लाठियां चलीं, मामला बढ़ा तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. फायरिंग भी हुई. इसके बाद, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने दावा किया है कि फायरिंग में असम पुलिस के 6 जवानों की मौत हो गई है.

असम के कछार जिले के एसपी वैभव निंबालकर चंद्रकार भी घायल हुए हैं. इसके साथ ही 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को भी हिंसा में चोटें आई हैं. इसके बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा पर असम और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों से बात की और सीमा विवाद को शांति से हल करने को कहा. तो आखिर इस विवाद ने इतना हिंसक रूप कैसे ले लिया? क्यों इसका हल नहीं निकल पाया है? आगे का रास्ता क्या हो जिसकी वजह से ये मुद्दा शांत हो?

आज अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत के दौरे पर आ रहे हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री का पद संभालने के बाद ब्लिंकन की यह पहली भारत यात्रा होगी. इससे पहले, मार्च में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और अप्रैल में जलवायु परिवर्तन मामलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन कैरी ने भारत की यात्रा की थी. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर मई 2021 में अमेरिका के दौरे पर गए थे. अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन की यात्रा उसी के बाद हो रही है. इस दौरान, दोनों नेताओं ने ब्रिटेन में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन और इटली में होने वाली जी 20 बैठक पर विस्तृत चर्चा भी की थी. आज जो मीटिंग होने वाली है उसमें ब्लिंकन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी ब्लिंकन से मिलेंगे. माना जा रहा है कि ब्लिंकन की यात्रा उच्च स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता को जारी रखने और भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का एक अवसर है.  ब्लिंकन का ये दौरा कितना अहम है और एजेंडे में क्या है जिस पर बात हो सकती है?

Advertisement

साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा वादा यही था कि उनकी सरकार आई तो वह विदेशी बैंकों में जमा पूरा काला धन वापस लेकर आएंगे. उन्होंने कहा था कि अगर यह धन वापस आ जाए तो गरीबों को वैसे ही 15-15 लाख मिल जाएंगे. वहीं इसको लेकर कुछ नियम क़ानून भी बनाए गए. जिसमें नोटबंदी जैसे अहम फैसले भी शामिल हैं. अब इसपर कल संसद के मानसून सत्र में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लिखित में उत्तर देते हुए कहा कि साल 2015 के काले धन को लेकर बनाया गया क़ानून अब सफल साबित हो रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि साल 2014 में बीजेपी ने काले धन को एक बड़ा चुनावी मुद्दा तो बनाया था. और उन्होंने ये कहा था कि सत्ता में आने पर वे काले धन को वापस लाने पर काम करेंगे. आख़िर सरकार 2015 में जो ब्लैक मनी एक्ट लेकर आई, उसका देश को पिछले 6 सालों में कितना फायदा हुआ है? क्या कदम उठाए हैं सरकार ने  ताकि काले धन को वापस लाया जा सके?

वैक्सिनेशन को शुरू हुए पूरे 6 महीने हो गए हैं और इस बीच हम आपको अपडेट्स देते ही रहते हैं.वैक्सिनेशन के साथ इसे लेकर आती शोर्टेज के बारे भी बताते हैं. कभी वैक्सिनेशन का रिकार्ड बनता है तो कभी टूटता भी है. अब महाराष्ट्र ने रिकॉर्ड बनाया है. महाराष्ट्र एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगाने की बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.  महाराष्ट्र के हेल्थ डिपार्टमेंट ने ये जानकारी दी. लेकिन क्या वाकई ऐसा है?

Advertisement


इन सब ख़बरों पर विस्तार से बात के अलावा हेडलाइंस और आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

27 जुलाई 2021 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement