scorecardresearch
 

आज का दिनः यूपी चुनाव में क्या बीजेपी को वोट की चोट देने वाले हैं किसान?

किसान महापंचायत में क़ानूनों के रद्द के साथ और क्या बिंदु जुड़ गए? कैसे पहचानें वैक्सीन असली है या नकली, क्या पंजशीर में एंट्री ले चुका है तालिबान? और IND vs ENG के चौथे टेस्ट का फ़ाइनल मुकाबला कैसा रहने वाला है? सुनिए आज तक रेडियो पर.

Advertisement
X
राकेश टिकैत ने वोट की चोट देने की बात कही है. (फोटो-PTI)
राकेश टिकैत ने वोट की चोट देने की बात कही है. (फोटो-PTI)

आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में आज हम चर्चा करेंगे किसान महापंचायत की जहां कल बीजेपी को वोट की चोट देने की बात कही गई है, तो क्या आने वाले चुनावों में इसका असर दिखेगा? बात होगी पंजशीर की जहां नॉर्दर्न अलायंस ने तालिबान को रोके रखा है. उसका दावा है कि उसने सैकड़ों लड़ाकों को मार गिराया है. तो क्या पंजशीर में तालिबान एंट्री ले चुका है? उसके बाद बात करेंगे कि जो वैक्सीन आपको लगी है, उसे कैसे पहचानेंगे कि ये असली है या नकली? 

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.

1. महापंचायत का चुनाव पर असर होगा?

किसान आंदोलन की आहट पिछले कुछ महीनों में थोड़ी मन्द पड़ गयी थी लेकिन कल जैसे इसमें नए सिरे से जान फूँकने की कोशिश की गई. कल यूपी के मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत हुई. महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला. सरकार की NMP यानी नेशनल मॉनेटाइजेशन पाइपलाइन पर भी टिकैत ने सवाल खड़ा किया. टिकैत ने कहा- मोदी सरकार की पॉलिसी है - भारत बिकाऊ है. न सिर्फ केंद्र तक बल्कि प्रदेश की योगी सरकार को भी उन्होंने आड़े हाथ लिया. यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के अक्स में टिकैत ने कहा कि इस सरकार को वोट की चोट देनी होगी.

Advertisement

गन्ना की खेती को लेकर राकेश टिकैत ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए पूछा कि योगी सरकार ने वादा किया था कि हम गन्ने का 450 रुपये भाव देंगे, लेकिन उन्होंने एक रुपया भी नहीं बढ़ाया जबकि पहले की सरकारों ने रेट बढ़ाए थे। बहरहाल, ये तो हुई टिकैत की बात लेकिन जिस तरह के भारी भरकम दावे किए गए थे और महापंचायत के ज़रिए आंदोलन में हुंकार भरने की बात की गई थी, वो किस क़दर ज़मीन पर दिखी और अब आगे की रणनीति क्या है? शुरुआती माँग थी तीनों कृषि कानून रद्द करने की, क्या उसमें कुछ और बिंदु भी जुड़े हैं? अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में टिकैत का ये कहना कि सरकार को वोट की चोट देनी होगी. ऐसे बयानों को किस तरह देखें, क्या इनका कुछ असर होगा?

2. क्या पंजशीर में हो गई तालिबान की एंट्री?

अफगानिस्तान पर बात करने के कई बिंदु है. आप भारत से देखें तो हमारे अपने मसाइल है. दुनिया के सुपरपावर मसलन अमरीका, चीन से लेकर रूस तक अफगानिस्तान को अपने हिसाब से साधने में जुटे हुए हैं लेकिन काबुल की असल तस्वीर है क्या, इसका धुंधलापन बहुत धीरे धीरे छंट रहा है. जैसे 15 अगस्त को तालिबान के कब्जे के बाद ही से अलग-अलग डिफेंस/सेक्युरिटी एक्सपर्ट्स का अपना आकलन है, इसी कड़ी में अमेरिकी जनरल मार्क मिले ने कहा है कि जो हालात अफगानिस्तान में हैं उसे देखकर लगता है कि जल्द ही अफगानिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात बन सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि यहां अलकायदा, आईएस को फिर से उभरने का मौका मिलेगा और इससे आतंकवाद इस पूरे खित्ते में नए सिरे से पनप सकता है. इसकी एक सूरत, पंजशीर घाटी में दिख रही है. जहाँ अब भी तालिबान का कब्ज़ा न हो सका है. तालिबान और रेजिस्टेंस फोर्सेज के बीच लड़ाई जारी है. कल, पंजशीर रीजन के मोर्चे पर तालिबान ये कहता रहा कि हम पंजशीर की राजधानी में एंटर कर चुके हैं, चार जिलों पर कब्ज़े की बात भी की, जबकि विरोधी खेमा इसे सिरे से नकारता रहा., इस तरह के परस्पर विरोधी दावे के बीच की असल हक़ीक़त क्या हैं, क्या वाक़ई तालिबान ने अफगानिस्तान के आख़िरी किले को फ़तह कर लिया है?

3. कैसे पहचानें वैक्सीन असली है या नकली?

भारत में कोविड वैक्सिनेशन ड्राइव 16 जनवरी से शुरू हुई.  स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में अब तक कोविड-19 टीके की 68.46 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं . लेकिन इस बीच वैक्सीन से जुड़ी कई अफवाहें सामने आई .WHO ने जोर देकर कहा है कि नकली वैक्सीन का मिलना चिंता की बात है. ऐसा होने से कोरोनो के चलते पहले से ही दवाब में चल रहीं स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और भी ज्यादा दबाव में पड़ सकती है और एक बड़ी आबादी भी खतरे में आ सकती है. 

Advertisement

ऐसे में ये जरूरी है कि समय रहते ऐसी वैक्सीन की पहचान की जाए और फिर इन्हें सप्लाई चेन से बाहर किया जाए. यह किसी देश के लोगों और उसके हेल्थकेयर सिस्टम पर बड़ा बोझ डाल सकती है आम लोगों को नुकसान से बचाने के लिए नकली कोविड वैक्सीन की पहचान करना और उसे बाजार से बाहर करना बहुत जरूरी है. ऐसे में, इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने  कुछ पैरामीटर्स जारी किए है, क्या हैं वे मानक जिसके सहारे ये समझा जा सकता है कि वैक्सीन नकली है या नहीं?

4. 5वें दिन का खेल कैसा होगा?

टोक्यो मे चल रहे पैराओलंपिक खेल कल समाप्त हो गए. ओलंपिक से मेडल्स की जीत से शुरू हुआ सिलसिला पैराओलंपिक तक आते आते रिकॉर्ड बना कर थमा. भारत ने अपना अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण पदकों समेत 19 पदक जीत कर ये अभियान समाप्त किया है. इस बार टोक्यो पैरा ओलंपिक में जीते गए 19 पदकों को मिलाकर भारत के जीते कुल मेडल्स की  संख्या 31 तक पहुंच गई है. इस दौरान भारतीय पैरा एथलीटों ने 9 गोल्ड, 12 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज़ मेडल्स अपने नाम किया है. 

कुल मिला कर ओलंपिक हो या पैराओलंपिक , भारत का इस बार का प्रदर्शन सुखद रहा. और क्या खास रहा इस बार के पैराओलंपिक में? और  भारत-इंगलैंड के बीच चौथा टेस्ट चल रहा है. पहली पारी मे महज 190 पर सिमटे भारत ने दूसरे पारी मे 368 रन की बढ़त ले कर कसर पूरी कर दी है. इंग्लैंड ने दूसरी पारी मे 77 रन बिना कोई विकेट खोए बनाए हैं. आज पांचवे दिन यानी अंतिम दिन का खेल खेला जाना है. पांचवे दिन के खेल में कौन हावी होगा ? मैच का क्या रुख हो सकता है?

Advertisement

6 सितंबर 2021 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement